धनबाद(DHANBAD): सांसद बनने के बाद ढुल्लू महतो के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज हुआ है. इस मामले में बेरमो के विधायक अनूप सिंह के खिलाफ भी धनबाद जिले में शायद पहली शिकायत हुई है. यह मुकदमा अब भाजपा वर्सेस कांग्रेस का बनता दिख रहा है. चिटाही धाम मंदिर की धर्मशाला के निकट की जमीन विवाद में हुई मारपीट मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने यह मुकदमा दर्ज किया है. नीरा देवी की शिकायत पर सांसद ढुल्लू महतो सहित 11 नाम जद और 12 अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज हुआ है.
ढुल्लू समर्थक पूजा देवी ने भी शिकायत की है. इस शिकायत में बेरमो विधायक अनूप सिंह और कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के खिलाफ शिकायत की गई है. दरअसल मंदिर जमीन का मामला कई वर्षो से विवाद में है. गुरुवार को उक्त जमीन को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. इसमें चार महिला समेत पांच लोग घायल हो गए थे. एक पक्ष सांसद ढुल्लू महतो समर्थक है तो दूसरा पक्ष जमीन का मालिकाना हक का दावा करने वाले ग्रामीण डोमन महतो के परिजन है. ग्रामीण नीरा देवी ने आरोप लगाया है कि 11 जुलाई की दोपहर अपने पुत्री के साथ रामराज मंदिर गेस्ट हाउस के पीछे स्थित अपने खेत में भिंडी तोड़ रही थी. इसी बीच सांसद ढुल्लू महतो मंदिर आए. गुस्सा से देखें और चले गए. वहां से जाने के कुछ देर बाद दो दर्जन से अधिक लोगों को जेसीबी मशीन के साथ भेजा. सभी तलवार, बंदूक लिए हुए थे. जेसीबी से हमारे खेत के घेरा को तोड़ते हुए फसल नष्ट करने लगे. धमकी दी कि तुम लोग बहुत बड़ा जमींदार हो गए हो, सांसद पर केस करते हो, खेत में जेसीबी चलने की खबर पाकर हमारी गोतनी व अन्य लोग वहां पहुंचे. जेसीबी रोकने की कोशिश की तो आरोपियों ने बुरी तरह पीट दिया.
इधर, सांसद समर्थक पूजा देवी ने अपनी शिकायत में कहा है कि मैं रामराज मंदिर में प्रसाद बेचती हूं. 11 जुलाई को लगभग 3:30 बजे डोमन महतो, सोहन महतो, अशोक महतो एवं अन्य मेरी दुकान पर आए. डोमन महतो ने कहा कि विधायक अनूप सिंह और कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह से बात हो गई है. इन सभी लोगों को जान से मार देना है. जो होगा समझ लेंगे. आरोपियों ने मेरे साथ बदसलूकी की. इस बीच नीरा देवी एवं अन्य पहुंचे. नीरा देवी ने कृष्ण रविदास के सिर पर लोहे के रोड से वार किया. जिससे उसका सिर फट गया और वह गिर गया. जो भी हो, जमीन का यह विवाद लंबे समय से चल रहा है. चुनाव घोषणा होने के बाद थोड़ी शांति थी ,लेकिन चुनाव परिणाम आने के बाद फिर विवाद शुरू हो गया है. खास बात यह है कि सांसद बनने के बाद ढुल्लू महतो के खिलाफ पहला मुकदमा दर्ज हुआ है, जबकि बेरमो के विधायक अनूप सिंह के खिलाफ भी धनबाद में शायद पहली शिकायत की गई है .यह मामला भाजपा वर्सेस कांग्रेस होता दिख रहा है. इस मामले में आगे क्या होता है. इस पर सबकी नजर टिक गई है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+