टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मानसून ने झारखंड में एक बार फिर जबरदस्त रूप से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है.यह वजह है कि पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में दिल खुश कर देनेवाली जबरजस्त बारिश हुई जिससे रांची का मौसम ठंडा और सुहाना हो गया.वही लगभग सभी जिलो में भी यही हाल रहा.लेकिन सरायकेला में शुक्रवार को भी बारिश नहीं हुई जिससे यहां के तापमान में वृद्धि देखी गई.
आज झारखंड में भारी बारिश की उम्मीद
पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो जमशेदपुर में शुक्रवार के दिन सबसे अधिक 37.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही सबसे कम तापमान राजधानी रांची का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सबसे अधिक बारिश पलामू जिले में हुई जहां 155.3 मिली मीटर बारिश हुई.जिससेपलामू की धरती पानी से सराबोर हो गयी.आज यानि शनिवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी झारखंड में अच्छी बारिश की उम्मीद है.
झारखंड में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है
शनिवार के मौसम की जानकारी देते हुए मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में मानसून पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है जिसकी वजह से आज पूरे झारखंड में अच्छी बारिश की उम्मीद है. झारखंड में ऐसी ही स्थिति आने वाले अगले चार-पांच दिन तक देखने को मिलेगी. आईएमडी के मुताबित बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती परिसंचरण देखा जा रहा है जिसका असर आज झारखंड में देखने को मिल सकता है.
पढें आज के मौसम का हाल
आज के मौसम की बात की जाए तो आज पूरे राज्य में झमाझम बारिश होगी. वही इसको लेकर आईएमडी की तरफ से अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान राज्य में वज्रपात की भी स्थिति देखने को मिलेगी.जिन जिलों में आज भारी बारिश की संभावना है उन जिलों में सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, लोहरदगा, गुमला, रांची जिला शामिल है. इन जिलों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.
4+