टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते कल यानी मंगलवार (15 सितंबर) को दो दिनों के अंदर मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जबतक जनता उन्हें दोबारा नहीं चुनती, तबतक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे. इस घोषणा के बाद से ही दिल्ली की राजनीति में उबाल आ गई है. सीएम के नए चेहरे को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. सीएम आवास में बैठकों का दौर जारी है. वहीं केजरीवाल के इस्तीफा की घोषणा के बाद कहा जा रहा है कि ऐसा कर के अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दांव खेला है. अपने विरोधियों को जवाब देते हुए केजरीवाल ने जनता को मजबूती के साथ जोड़ने की कोशिश की है.
अरविंद केजरीवाल के बाद सीएम के कुर्सी के लिए दावेदार कौन!
राजनीतिक गलियारों में इस बात पर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि दो दिन बाद जब केजरीवाल इस्तीफा देंगे तो दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के रूप में अगला चेहरा किसका होगा? हालांकि इस सवाल के जवाब में फिलहाल चार नाम निकलकर सामने आ रहे हैं. जिसमें सबसे पहले दिल्ली सरकार की मंत्री अतिशी है. दूसरे नंबर की बात की जाए तो अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल है, वहीं तीसरे नंबर पर दिल्ली सरकार के शहरी विकास मंत्री सौरभ भारद्वाज और AAP के वरिष्ठ नेता गोपाल राय है.
केजरीवाल के इस्तीफे के पीछे कुछ अहम बातें
4+