धनबाद(DHANBAD): 17 सितंबर से पितृपक्ष शुरू हो रहा है. पहले लोगों को लग रहा था कि गया जाने के लिए सही वक्त पर हावड़ा- गया वंदे भारत ट्रेन की धनबाद होकर शुरुआत हुई है. लेकिन ट्रेन की बुकिंग बता रही है कि स्टेशनों पर स्वागत करने भर ही लोगों में उत्साह था. ट्रेन से यात्रा के प्रति लोगों में रुचि नहीं के बराबर है. धनबाद होकर चलने वाली पहली बंदे भारत एक्सप्रेस 18 सितंबर से पटरी पर दौड़ेगी. गुरुवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी. ट्रेन के उद्घाटन के प्रति धनबाद के लोगों ने जो जोश खरोश दिखाए, वह ट्रेन की बुकिंग के प्रति दिख नहीं रही है. हावड़ा- गया वंदे भारत एक्सप्रेस की बुकिंग लाइन खुले 3 दिन हो चुके है. लेकिन ट्रेन की बुकिंग काफी धीमी है.
वंदे भारत ट्रेन की बुकिंग की गति बहुत धीमी है
18 सितंबर को छोड़ दें, तो बाकी दिनों 97% सीटें खाली है. बुकिंग की हालत इतनी ख़राब है कि कई दिन तो धनबाद से चेयरकार या एग्जीक्यूटिव क्लास में एक भी टिकट की बिक्री नहीं हुई है. धनबाद से हावड़ा जाने के लिए इक्का -दुक्का टिकट बिक भी रहे हैं लेकिन धनबाद से गया या हावड़ा से गया जाने वालों की संख्या नगण्य है. नवरात्र और दुर्गा पूजा को लेकर भी हावड़ा जाने के लिए ट्रेन को यात्री नहीं मिल रहे है. रेलवे की नजर में वंदे भारत ट्रेन देश की सबसे महत्वपूर्ण ट्रेन हो गई है. राजधानी एक्सप्रेस से भी इसका किराया अधिक है. राजधानी एक्सप्रेस को देश का सबसे प्रीमियम ट्रेन माना जाता है. हावड़ा और सियालदह राजधानी एक्सप्रेस का तो देश की सबसे पुरानी ट्रेनों में नाम अंकित है, लेकिन 18 सितंबर से पटरी पर चलने वाली गया- हावड़ा बंदे भारत एक्सप्रेस को रेलवे राजधानी एक्सप्रेस से भी अधिक महत्वपूर्ण मान रहा है. धनबाद रूट की बंदे भारत एक्सप्रेस का भाड़ा राजधानी के फर्स्ट एसी से भी अधिक निर्धारित किया गया है.
राजधानी एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर लागू है
यह बात अलग है कि राजधानी एक्सप्रेस में डायनेमिक फेयर लागू है. बावजूद धनबाद से हावड़ा का फर्स्ट एसी का राजधानी में किराया 1595 है, जबकि बंदे भारत से धनबाद से हावड़ा जाने में एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रियों को 1735 रुपए चुकाने होंगे. धनबाद से हावड़ा के लिए चेयर कार में बंदे भारत का किराया ₹990 रखा गया है. जबकि राजधानी एक्सप्रेस के थर्ड एसी का किराया सिर्फ 860 रुपए है. बात इतनी ही नहीं है, राजधानी की तरह वंदे भारत एक्सप्रेस शताब्दी और दूरंतो एक्सप्रेस से भी महंगी है. शताब्दी एक्सप्रेस में धनबाद से हावड़ा चेयर कार का किराया 960 रुपए और एक्सक्यूटिव क्लास का किराया 1470 रुपए है. हालांकि बेस फेयर देखे तो राजधानी एक्सप्रेस का किराया वंदे भारत से अधिक है ,परंतु कैटरिंग चार्ज के कारण बंदे भारत ने राजधानी एक्सप्रेस के किराए को पीछे छोड़ दिया है. यह बात भी सही है कि गया -हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस धनबाद से हावड़ा जाने में अन्य ट्रेनों की अपेक्षा कम समय लेगी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+