देवघर (DEOGHAR): केंद्र और राज्य सरकार की विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के कारण. देवघर के बसाहा पंचायत के मुखिया फुरकान अंसारी को मार्च 2023 का बेस्ट मुखिया चुना गया है. जिला प्रशासन की ओर से प्रत्येक महीना पंचायत में बेहतर कार्य करने वाले मुखिया को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उसे सम्मानित किया जाता है. इसी कड़ी में बसाहा पंचायत में शनिवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रात्रि चौपाल लगाकर स्थानीय लोगों की समस्या सुनी और उसका आज सुबह तक निदान भी किया. इसी दौरान वहां के मुखिया को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया.
डीसी ने खाना भी खाया और रात्रि चौपाल भी लगाया
देवघर के पालोजोरी प्रखंड अंतर्गत बसाहा पंचायत के पंचायत भवन परिसर में शनिवार को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने रात्रि चौपाल लगाया. इस दौरान उपायुक्त ने पंचायत वासियों से बात करते हुए उन्हें मिल रही विभिन्न योजनाओं के लाभ की वस्तुस्थिति जाना. उपायुक्त ने कहा कि जिला स्तर पर कार्यों की समीक्षा के अलावा प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी कार्यो की समीक्षा की जाएगी. ताकि सुयोग्य लाभुक किसी भी योजनाओं से वंचित न रह सके. सर्वजन पेंशन योजना, सोना सोबरन साड़ी धोती लुंगी योजना, ग्रीन राशन कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने पंचायत वासियों से बेटी पढ़ाए एवं बेटियों को उनका हक देने पर जोर दिया. ताकि समाज को और सशक्त बनाया जा सके. डीसी ने कहा कि युवाओं को सरकार द्वारा संचालित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना की जानकारी हो और वे इसका लाभ लेकर आत्मनिर्भर बने. डिनर विथ डीसी कार्यक्रम के तहत डीसी ने लोगो के साथ सामुहिक रूप से खिचड़ी खाया.
चौपाल में देर रात तक सुनी समस्या,खटिया का भी लिया आनंद
बसाहा पंचायत में रात्रि चौपाल के दौरान डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जनता दरबार भी लगाया. स्थानीय लोगों की समस्या को सुना. इस दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर स्थानिय लोगों ने देर रात तक डीसी को आवेदन दिया. जिसके बाद आवेदन की अत्यधिक संख्या को देखते हुए उपायुक्त ने आज सुबह तक सभी समस्याओं का ऑन स्पॉट निदान किया. इस बीच पंचायत भवन परिसर में ही उपायुक्त ने खटिया का आनंद लेते हुए कुछ देर विश्राम भी किया.
बता दें कि जिले के 194 पंचायतों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ देने के लिए जिला प्रशासन ने मुखिया ऑफ द मंथ कार्यक्रम की शुरुआत की. जिसमें सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले मुखिया को जिला स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा. समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके इसके लिए जिला प्रशासन की यह पहल सराहनीय कहा जा सकता है. उमीद की जा रही है जिलास्तर पर सम्मानित होने के लिए अब मुखियाओं के बीच जबरदस्त प्रतियोगिता होगा. जिसका लाभ पंचायत वासियों को मिलेगा.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+