टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भारत के आज का दिन काफी खास है. देश को एक नया संसद भवन मिला है. इसके उद्घाटन पर पूरे देश में त्यौहार जैसा हर्ष है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया गया.पीएम मोदी ने नये संसद भवन के उद्घाटन के मौके पर कर्नाटक के श्रृंगेरी मठ के पुजारियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कराया गया. इतना ही नहीं, 'सेंगोल' को दंडवत प्रणाम भी किया और हाथ में पवित्र राजदंड लेकर तमिलनाडु के विभिन्न अधीनमों के पुजारियों का आशीर्वाद लिया. इस खास मौके पर सभी ट्वीट कर बधाइयाँ दें रहें हैं. इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने भी पार्टी को बधाई दी. रघुवर दास ने बधाई देते हुए कहा कि इस वीर सावरकर जी की जयंती पर देश को एक भेंट बताया है
रघुवर दास ने दी बधाई
भारतीय संस्कृति और वास्तुकला से सुसज्जित देश को इतना भव्य और आकर्षक लोकतंत्र का मंदिर देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को झारखंड की सवा तीन करोड़ जनता की ओर से बधाई और जोहार. आने वाली पीढ़ी आपके रचनात्मक और दृढ़ निश्चय स्वभाव पर गर्व करेगी. किसी सरकार और आम व्यक्तित्व से इतने कम समय में इतना भव्य और दिव्य एतिहासिक निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती है. वीर सावरकर जी की जयंती पर देश को यह भेंट मिल रही है। एक देशभक्त को यह सच्ची श्रद्धांजली है. लोकतंत्र के मंदिर के निर्माण को पूर्ण करने वाले सभी श्रमिकों और कर्मचारियों को भी बधाई.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद से संबोधित करते हुए कही ये बात
नए संसद भवन का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद से संबोधित करते हुए ने कहा, 'हर देश की विकास यात्रा में कुछ पल ऐसे आते हैं जो हमेशा के लिए अमर हो जाते हैं. कुछ तारीखें, समय के ललाट पर इतिहास का अमिट हस्तक्षर बन जाती है. 28 मई 2023 का यह दिन ऐसा ही शुभ दिन है. देश आजादी के 75 साल होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है, इस अवसर पर देश को यह नया संसद भवन उपहार में मिला है. आज सुबह ही संसद भवन में सर्वधर्म पंथ प्रार्थना हुई. मैं सभी देशवासियों को इसकी बहुत बहुत बधाई देता हूं. यह सिर्फ एक भवन नहीं है, यह 140 करोड़ भारतीयों का प्रतिबिंब है.'
4+