देवघर(DEOGHAR): झारखंड का एक मात्र ऐम्स देवघर के देवीपुर में संचालित हो रहा है. आज इसका चौथा वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा. जिसमें झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इसको यादगार बनाने के लिए ऐम्स प्रबंधन ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. बकायदा आमंत्रण पत्र भी कइयों को भेजा गया है. इस आमंत्रण पत्र में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल तो हैं ही दूसरी तरफ सम्मानित अतिथि के रूप में स्थानीय सांसद निशिकांत दुबे का भी नाम छापा गया है. लेकिन स्थानीय विधायकों का नाम नहीं होने से कई माननीयों में नाराजगी है.
जिला में 4 विधायक हैं इनमें से एक पूर्व मंत्री जबकि दो वर्तमान में मंत्री है
ऐम्स आज अपना चौथा वार्षिकोत्सव मना रहा है. ऐम्स परिसर में कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा. रांची से सड़क मार्ग से झारखंड के राज्यपाल इस वार्षिकोत्सव का उदघाटन करेंगे. साथ ही ऐम्स परिसर में नवनिर्मित नर्सिंग होस्टल का उद्घाटन भी करेंगे. ताम झाम के साथ ऐम्स को सजाया गया है. इसके लिए ऐम्स प्रबंधन ने पूरे देशभर में गणमान्यों को निमंत्रण भी दिया गया है. निमंत्रण पत्र जो छापा गया है उसमें से स्थानीय विधायकों का नाम नहीं दिया गया है. जिससे उनके बीच ऐम्स प्रबंधन के खिलाफ नाराज़गी बनी हुई है. देवघर और सारठ से भाजपा के विधायक है जबकि मधुपुर में झामुमो कोटे के मंत्री और जरमुंडी में कॉंग्रेस कोटे से मंत्री. राज्य और केंद्र सरकार के सहयोग से संचालित ऐम्स के वार्षिकोत्सव में न स्थानीय विधायकों का नाम है और न ही सूबे के मंत्रियों का. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि सत्ता दल या विपक्ष के कार्यकर्ताओं द्वारा इसका विरोध किया जा सकता है. अब देखना होगा कि इस मामले पर ऐम्स प्रबंधन क्या संज्ञान लेता है. हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इनविटेशन कार्ड को लेकर पहले भी ऐम्स प्रबंधन द्वारा ऐसा किया गया है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+