धनबाद(DHANBAD): झारखंड के अधिकारी कब तक कहां रहेंगे, किस जिले में रहेंगे ,इसकी चिंता से परेशान है.जिन 61 BDO का ट्रांसफर स्थगित हुआ है, वह अधिक परेशान है. अब उनके ट्रांसफर, पोस्टिंग में विधायको की भूमिका बड़ी हो गई है. इधर, झारखंड सरकार ने 16 सहायक अभियंताओं का तबादला किया है .इसकी सूची जारी कर दी गई है. इसके पहले 61 प्रखंड विकास पदाधिकारी का तबादला करने के बाद उसे स्थगित कर दिया गया था. कहा गया था कि मतदाता पुनरीक्षण कार्य की वजह से प्रखंड विकास पदाधिकारियों का तबादला स्थगित किया जा रहा है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि विधायकों के दबाव में यह स्थानांतरण रोका गया था. विकास कार्यों में प्रखंड विकास पदाधिकारी की अहम भूमिका होती है. इसलिए विधायक भी चाहते हैं कि उनके क्षेत्र का प्रखंड विकास पदाधिकारी उनके पसंद का हो. कहा जाता है कि 61 प्रखंड विकास पदाधिकारी का जो तबादला स्थगित किया गया, उसके पीछे विधायकों का दबाव था. लेकिन ट्रांसफर स्थगित होने के बाद अब नए ढंग से स्थानांतरण की सूची बन रही है.
रांची से धनबाद पहुंची सूचना के मुताबिक इस बार प्रखंड विकास पदाधिकारी के तबादले में संबंधित विधायकों की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उनकी राय ली जाएगी .उसके बाद ही तबादला सूची फाइनल किया जाएगा.जाहिर है इसमें विपक्ष की तो नहीं लेकिन सत्ता पक्ष के विधायकों की भूमिका होगी.16 स्थानांतरित सहायक अभियंताओं की सूची कुछ इस प्रकार है.....
4+