धनबाद क्यों और कैसे बना झारखंड का सिरमौर, क्यों मिला प्रथम पुरस्कार, पढ़िए इस रिपोर्ट में !

धनबाद(DHANBAD) : पहली जनवरी से 31 जनवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया गया. जिसके अंतर्गत धनबाद में जिला परिवहन विभाग तथा यातयात पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया. साथ ही पूरे साल जागरूकता अभियान चलाया जाता है, जिसके फलस्वरूप वर्ष 2023 की तुलना में वर्ष 2024 में सड़क दुर्घटना में कमी आई है. राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर रांची में आयोजित राज्यस्तरीय सेमिनार में परिवहन विभाग तथा यातायात पुलिस के अथक प्रयास से सड़क दुर्घटना में भारी कमी लाने के लिए पूरे राज्य में धनबाद को प्रथम पुरस्कार दिया गया. जिला परिवहन पदाधिकारी दिवाकर सी द्विवेदी तथा ट्राफिक डीएसपी अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि वर्ष 2023 में 435 दुर्घटना हुई थी. जिसमें 306 लोगों ने अपनी जान गंवाई थी.
लेकिन प्रशासन के दुर्घटना में कमी लाने के प्रयास के कारण वर्ष 2024 में 349 दुर्घटना हुई, जिसमें 211 लोगों की जान गई. अधिकारियों ने बताया कि यह निरंतर चलने वाले जागरूकता अभियान का परिणाम है. इसका प्रभाव भी देखने मिल रहा है. उन्होंने कहा कि लोग यातयात नियमों का पालन करेंगे तो सड़क दुर्घटनाओं में बहुत कमी लाई जा सकती है. विभाग इंजीनियरिंग, एजुकेशन और इंफोर्समेंट के द्वारा लगातार इस पर कार्य कर रहा है. रांची में आयोजित सेमिनार में पुलिस उपाधीक्षक यातायात अरविंद कुमार सिंह, एमवीआई अभय कुमार, एमवीआई शुभम कुमार एवं एमवीआई हरीश कुमार उपस्थित थे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+