रांची(RANCHI): झारखंड में सियासी तपिश बढ़ी हुई है. इस तपिश के बीच ही झारखंड में उत्पाद सिपाही भर्ती की दौड़ में शामिल अभ्यर्थियों की मौत से बवाल मचा हुआ है. वहीं दूसरी ओर भाजपा परिवर्तन यात्रा निकालकर सरकार को घेरने में लगी है. इस बीच अब सोशल मीडिया पर भी वार शुरू हो गया है. ट्विटर पर #AlleyesOnJharkhand चलाया गया. जिसमें सरकार को निशाना बनाया जा रहा है.
शुक्रवार सुबह से ही यह कैंपेन सोशल मीडिया पर चल रहा है. #AlleyesOnJharkhand नाम से पोस्ट भी सोशल मीडिया पर घूम रहा है. जिसमें निशाना झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बनाया गया है. साफ तौर पर देखें तो जिस तरह से उत्पाद सिपाही दौड़ में युवकों की जान गई है. उस पर घमासान मचा हुआ है. एक ओर विपक्ष सवाल पूछ रहा रहा है तो दूसरी ओर युवा भी सड़क पर सरकार को घेरते दिख रहे है.
अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने भी #AlleyesOnJharkhand करते हुए पोस्ट डाला है. इस पोस्ट में उत्पाद सिपाही दौड़ के दौरान जान गंवाने वाले 16 मृतको की फोटो है और बीच में हेमंत सोरेन को रखा गया है.
उत्पाद सिपाही दौड़ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि अब जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में विवाद शुरू हो गया है. इस मुद्दे को भी विपक्ष भुनाने में लगा है. वहीं बीजेपी का कहना है कि उनकी सरकार सत्ता में आएगी तो पूरे परीक्षा में हुई गड़बड़ी की सीबीआई जांच करवाएगी.
4+