धनबाद(DHANBAD): हथिया नक्षत्र शुक्रवार 27 सितंबर से शुरू हो गया. यह नक्षत्र 15 दिनों तक रहेगा. इस साल हथिया नक्षत्र में ही मां दुर्गा का आगमन होगा. हथिया नक्षत्र शुरू होने के पहले ही धनबाद सहित पूरा झारखंड पानी -पानी हो गया है. सामान्य से इस वर्ष अधिक वर्षा हुई है. आज पहले दिन ही हथिया नक्षत्र ने अपने आगे का रुख साफ़ कर दिया है. धनबाद में आज जोरदार बारिश हुई है. झारखंड में धनबाद ने वर्षा का रिकॉर्ड बनाया है. पिछले चार दिनों से धनबाद में बारिश का असर एक बार फिर देखा जा रहा है.
बारिश की वजह से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है
बारिश की वजह से पूरा शहर अस्त-व्यस्त हो गया है. पिछले 36 घंटे में 70 मिलीमीटर से भी अधिक बारिश होने का अनुमान है. बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है. बारिश का असर घर- बाजार से लेकर स्कूलों तक पड़ा है. बारिश को देखते हुए लोगों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजना ही उचित समझा. स्कूलों में उपस्थित भी कम रही. शारदीय नवरात्र' 2024 भी हथिया नक्षत्र में ही शुरू हो रहा है. मां दुर्गा का आगमन डोली पर हो रहा है और मुर्गा पर विदा होंगी. नवरात्र 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है और 12 अक्टूबर तक चलेगा. वैसे तो दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू हो गई है. बंगाल से सटे होने के कारण कोयलांचल में पूजा धूमधाम से मनाई जाती है. लेकिन दुर्गा पूजा में भी बारिश खलल डालेगा, इसकी पूरी संभावना है.
बारिश का यही हाल रहा तो बाजार भी होगा परेशान
अगर बारिश का यही हाल रहा तो बाजार पर भी इसका प्रतिकूल असर पड़ेगा. दुकानदारों ने खरीद- बिक्री के लिए भारी पूंजी निवेश किया है. अगर हथिया नक्षत्र बरसता ही रहा तो इसका असर निश्चित रूप से बाजार पर पड़ेगा. वैसे बारिश कोयलांचल के लिए आफत लेकर आता है. इस साल तो कुछ अधिक ही वर्षा हो रही है. झरिया इलाके में शुक्रवार की सुबह लगातार बारिश का असर देखा गया. गनीमत थी कि घटना स्थल से प्रोडक्शन नहीं हो रहा था ,अन्यथा बड़ी घटना हो सकती थी. बीसीसीएल के बस्ताकोला क्षेत्र के राजापुर प्रोजेक्ट में कोयल चट्टान का एक बड़ा हिस्सा पानी के दबाव के कारण स्लाइड कर गया. यह घटना शुक्रवार सुबह 5 बजे के आसपास हुई बताई गई है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तेज आवाज के साथ घटनास्थल से भारी मात्रा में धूल और धुएं का गुब्बार उठने लगा. जो आसमान में फैल गया था.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+