धनबाद(DHANBAD): धनबाद के विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के कुलपति को पदमुक्त किए जाने के बाद भी यूनिवर्सिटी के कई अधिकारी अभी रडार पर है. संभावना है कि उनपर भी गाज गिर सकती है. कई शिक्षकों को उनकी वरीयता को दरकिनार कर जूनियर टीचर को प्रमोशन दे दिया गया है. वरीयता का उल्लंघन करने के मामले में भी कुछ लोग नप सकते है. सूत्र बताते हैं कि राजभवन ने उच्च शिक्षा निदेशालय से धनबाद के BBMKU की कई संचिकाएं मंगवाई है. आने वाले समय में जांच पड़ताल के बाद ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी हो सकता है.
दो और अधिकारियों को किया गया था शोकॉज
राजभवन ने डोनर और स्पॉन्सरशिप फंड सहित अन्य मामलों में विश्वविद्यालय के दो अधिकारियों को भी शोकॉज किया था. उन दोनों अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. राजभवन ने उच्चशिक्षा निदेशालय की उच्चस्तरीय जांच टीम की रिपोर्ट के आधार पर उन अधिकारियों से जवाब भी मांगा था. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर शुखदेव भोई को उनके मूल विश्वविद्यालय के लिए विरमित कर दिया गया है. विरमित होने के बाद बहुत ही जल्दबाजी में वह धनबाद छोड़कर चले गए. सूत्र बताते हैं कि सिर्फ दो अटैची लेकर वह यहां से निकले. उसके बाद दुर्गापुर से फ्लाइट पड़कर दिल्ली चले गए. सामान आदि धनबाद में ही छोड़ गए है.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+