देवघर (DEOGHAR) : देवघर विधानसभा क्षेत्र में मतदान 20 नवंबर को होना है. यहां से भाजपा प्रत्याशी नारायण दास लगातार तीसरी जीत दर्ज करने के लिए चुनावी मैदान में है तो दूसरी तरफ इंडी गठबंधन से राजद प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेश पासवान चुनाव लड़ रहे है. दोनों के बीच सीधी टक्कर अभी तक बनी हुई है. बात नारायण दास की करें तो 2019 के चुनाव में मोहनपुर प्रखंड के बढ़त मिलने के बाद वे महज 2624 मतों से चुनाव जीते थे. मोहनपुर यादव और पंचकोनिया बहुल क्षेत्र माना जाता है. देवघर विधानसभा क्षेत्र में 4 लाख 36 हज़ार 621 मतदाता है, जिनमे यादवों की संख्या लगभग 82 हज़ार है. इनमें से अधिकांश मोहनपुर क्षेत्र में निवास करते है. इसी क्षेत्र में घोरमारा भी आता है, जहां पंचकोनिया मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा है. घटवार और घटवाल समाज की भी अच्छी खासी उपस्थिति है. यही कारण है कि सभी नेताओ का फोकस मोहनपुर प्रखंड पर ज्यादा है.
नारायण और सुरेश का अधिकांश समय मोहनपुर में बीत रहा
इंडी गठबंधन से सुरेश पासवान राजद के टिकट से चुनाव लड़ रहे है. वो पिछले दो बार से हार रहे है. इस बार अपनी साख और जनाधार बचाने के लिए यादव वोटरों पर विशेष ध्यान देते हुए उनका दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं. यादव वोट राजद का पारंपरिक वोटर माना जाता है, लेकिन पिछले चुनाव में कुछ चूक होने से इसी क्षेत्र से सुरेश पासवान पिछड़ गए थे. इस बार ऐसी गलती न हो इसलिए राजद प्रत्याशी न सिर्फ यादव बहुल क्षेत्र का भ्रमण कर रहे हैं, बल्कि हर समाज, समुदाय और वर्ग के साथ अच्छा खासा समय बिता कर अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के प्रयास भी कर रहे है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रत्याशी नारायण दास भी लगातार मोहनपुर क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान चला कर अपने वोट को एकत्रित करने में लगे हुए है. नारायण दास लगातार इस क्षेत्र का भ्रमण करते हुए सभी से अपने पक्ष में मतदान करने का आग्रह कर रहे है. नारायण दास भी जानते है कि मोहनपुर प्रखंड पर लीड लेने से ही जीत उनकी सुनिश्चित होगी. यही कारण है कि भाजपा के झारखंड विधानसभा प्रभारी और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहली चुनावी सभा इस क्षेत्र में 8 तारीख को होने जा रही है. वहीं राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में तेजस्वी यादव की सभा भी कुछ दिनों में मोहनपुर में आयोजित की जाएगी.
अब मोहनपुर की जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है वो 23 नवंबर को होने वाली मतगणना के दिन ही मालूम चलेगा. लेकिन जिस तरह से नारायण दास और सुरेश पासवान दोनों इस क्षेत्र में पसीना बहा रहे हैं इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि देवघर विधानसभा क्षेत्र में मोहनपुर कितनी अहमियत रखता है. दोनों प्रत्याशियों को वोट खिसकने की चिंता भी सता रही है.
रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा
4+