धनबाद(DHANBAD): जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व ड्रॉप आउट पर अंकुश लगाने के लिए "सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ" कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी ने पोषक क्षेत्र का भ्रमण किया. बुधवार को "सिटी बजाओ -उपस्थित बढ़ाओ" कार्यक्रम के तहत जिला शिक्षा पदाधिकारी, भूतनाथ रजवार ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व ड्रॉप आउट पर अंकुश लगाने के लिए "सीटी बजाओ, स्कूल बुलाओ" कार्यक्रम के तहत मध्य विद्यालय, दुर्गा मंदिर धनबाद एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय लोवाडीह के पोषक क्षेत्र में विद्यालय के शिक्षकों एवं छात्राओं के साथ भ्रमण किया.
विद्यालय में टोलावार चार-चार बच्चों की टोली बनाई गई तथा हर टोली के लिए एक शिक्षक को नोडल पदाधिकारी बनाया गया. भ्रमण के दौरान सीटी बजाने पर बच्चों को विद्यालय आने के लिए घर से निकलते देखा गया तथा बच्चों में उत्साह भी देखने को मिला. इस दौरान 11 जनवरी 2024 को जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने व ड्रॉप आउट पर पूर्णता अंकुश लगाने के लिए सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे तक #SeetiBajao हैशटैग के साथ एक घंटे का सोशल मीडिया महाअभियान को सफल बनाने की अपील की जाएगी. भ्रमण के दौरान क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+