देवघर (DEOGHAR): देवघर के चितरा कोलियरी परिसर में झारखंड आंदोलनकारी व मजदूर नेता शहीद श्याम सुंदर सिंह की आज 30 वीं पुण्य तिथि मनाई गयी. चितरा कोलियरी स्थित इनकी प्रतिमा के समीप मजदूर संघ द्वारा एक समारोह का आयोजन कर उन्हे श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस मौके पर पूर्व विधान सभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता सहित बड़ी संख्या में मजदूर नेता और स्थानीय लोगो द्वारा उनके प्रतिमा पर माल्यार्पण कर और उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया.
मजदूर नेता के कारण ही आज तक चितरा में नही पनपा आपराधिक गैंग-भोक्ता
झारखंड विधानसभा के पूर्व स्पीकर शशांक शेखर भोक्ता ने कहा कि स्वर्गीय श्याम सुंदर सिंह के कारन ही यह कोलियरी अपराधियों का अड्डा नही बन पाया.बताया जाता है कि आज ही के दिन 30 वर्ष पुर्व कोलियरी से निकलते वक्त अपराधियों ने गोली मारकर इनकी हत्या कर दी थी.आज उनके पूर्णतिथि पर आयोजित कार्यक्रम शहीद स्थल पर सर्वप्रथम राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप कबद्वारा की गई प्रस्तुति से माहौल गमगीन हो गया.भोक्ता ने बताया कि इस कि इस क्षेत्र में इनके नेतृत्व में जब झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए आंदोलन किया जा रहा था तभी आज ही के दिन 10 जनवरी 1994 को असामाजिक तत्व द्वारा सुनियोजित तरीके से योजना बनाकर श्याम सुंदर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.हत्या की वजह बाहरी लोग द्वारा चितरा कोलियरी पर अपना आधिपत्य जमाना चाहते थे जो श्याम सुंदर सिंह को मंजूर नहीं था.आज चितरा कोलियरी में यहां के लोग ,व्यवसायी, पदाधिकारी, ग्रामीण अमन और चैन से जी रहे हैं. वह श्याम सुंदर सिंह की ही देन है.पूर्व स्पीकर ने बताया कि आज भी चितरा कोलियरी के आसपास के ग्रामीण के दिलों में श्याम सुंदर सिंह सभी के दिलों में वास करते हैं.
रिपोर्ट. ऋतुराज सिन्हा
4+