बोकारो(BOKARO): बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत तेतरिया टांड निवासी शंकर तुरी 25 की शुक्रवार को हैदराबाद से झारखंड आने के दौरान मौत हो गई. वहीं उसके साथ आ रहे बरही निवासी गुलाब तुरी की गंभीर हालत मे उसे जमशेदपुर के एक नीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं शंकर तुरी की मौत की खबर सुनते ही उसके घर में कोहराम मच गया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था.
बता दें कि परिजन शव के आने के इंतजार मे टकटकी लगाये बैठे हैं. इधर शंकर तुरी के मौत की सुचना मिलते ही जिप अध्यक्ष सुनिता देवी, भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष चितरंजन साव सहित अन्य गणमान्य लोग तेतरिया टांड पहुंचे व मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया . वहीं गोमिया विधायक डा. लंबोदर महतो ने घटना पर दुख जताते हुए मृतक के आश्रित को हर संभव सहयोग करने की बात कही.
काम की तलाश में हैदराबाद गया था शंकर
जानकारी के अनुसार शंकर तुरी काम की तलाश में बीते एक वर्ष पूर्व हैदराबाद के अफजलगंज गया था.वहां वह सदाचन्द जेपी नाम के संवेदक के अधीन जेसीबी मशीन में उपचालक के तौर पर कुछ दिनों तक कार्य किया.लगभग आठ-नौ महीने के पश्चात वह जेसीबी मशीन का ऑपरेटर हो गया, और वहीं ऑपरेटर के रूप में कार्य करने लगा. बताया जाता है कि कार्य करने के पश्चात वह अपने एक साथी के साथ वहीं बगल में बने आवास में आकर खाना बनाने लगा. खाना बनाने के दौरान ही गैस सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमे वे दोनों बुरी तरह झुलसकर घायल हो गए.संवेदक के द्वारा उन दोनों घायलों को वहीं आयुष्मान नामक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया.बताया गया कि इस घटना में शंकर तुरी का 50 फीसदी शरीर जल गया था , वहीं उसका साथी झारखंड के बरही निवासी गुलाब तुरी भी इस घटना में घायल हो गया था,जो अभी जिंदगी और मौत के बीच लड़ाई लड़ रहा है.
घायल शंकर तुरी के परिजनों ने मोबाइल पर संवेदक से बात कर उसे झारखंड भिजवाने का निवेदन किया था. परिजनों के निवेदन पर दोनों घायलों को एंबुलेंस से हैदराबाद से झारखंड लाया जा रहा था कि झारखंड सीमा पहुंचे ही शंकर तुरी ने दम तोड दिया,वहीं गुलाब तुरी की भी हालत रास्ते मे ही गंभीर हो गई, जिसे आनन फानन में टाटा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
रिपोर्ट. संजय कुमार
4+