देवघर (DEOGARH) : देवघर में छात्रवृत्ति की मांग को लेकर अचानक सैकड़ों छात्र ने पैदल मार्च निकाला. ये विभिन्न कॉलेजों के बीएड के छात्र हैं. सभी छात्रवृत्ति नहीं मिलने से परेशान हैं. अब इन्हें आगे की पढ़ाई और अपने भविष्य की चिंता सता रही है. जिसे लेकर उपायुक्त से गुहार लगाई गई है.
समाहरणालय तक पैदल यात्रा
पैसों की कमी के कारण किसी की पढ़ाई न रुके इसके लिए सरकार ने छात्रवृत्ति योजना शुरू की. इसके तहत ओबीसी,एससी,एसटी के छात्रों को सरकार उनके खाते में राशि उपलब्ध कराती है जिससे उनकी आगे की पढ़ाई जारी रहे. लेकिन देवघर ने छात्रवृत्ति नहीं मिलने से हताश कॉलेज के सैकड़ों छात्र -छात्राओं ने आज समाहरणालय तक पैदल मार्च किया. ये सभी छात्र बीएड संकाय है जो जिले के अलग अलग कॉलेजों में अलग अलग सत्र में पढ रहे है.
60 प्रतिशत के पास छात्रवृति का भुगतान नहीं
शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे इन छात्र-छात्राओं की शिकायत है कि अभी तक उन्हें मिलने वाला छात्रवृति सरकार की ओर से नही दी गई है. जिसके कारण उनका पठन पाठन में परेशानी हो रही है. छात्रों की अगुवाई करने वाले रितेश की माने तो ओबीसी वर्ग के छात्रों का भी शत प्रतिशत छात्रवृत्ति नहीं दी गयी है वही एस सी के 60 प्रतिशत ऐसे छात्र है जिनका छात्रवृति का भुगतान नहीं किया गया है. जबकि कुछ ऐसे कॉलेज है जहा किसी को भी छात्रवृत्ति नहीं मिली है.
नहीं भरने दिया जा रहा परीक्षा फॉर्म
ऐसे में चौथे सेमेस्टर के छात्रों को उनका रिजल्ट इस कारण नही दिया जा रहा है क्योंकि उनका फी जमा नहीं है. फी जमा नही होने के कारण दूसरे सेमेस्टर के लिये भी नामांकन का फॉर्म भरने नहीं दिया जा रहा है. ऐसा नहीं है कि छात्रों ने अपनी समस्या को उचित प्लेटफार्म पर नही रखा. लेकिन छात्रवृत्ति को लेकर न तो संबंधित पदाधिकारी और न ही जिला प्रशासन की ओर से कोई कदम उठाया गया. इनमें से अधिकांश छात्र छात्रवृत्ति के ही सहारे पढ़ने की मुराद पूरी करते हैं. छात्रवृत्ति का भुगतान नहीं किये जाने से अब इन छात्रों का भविष्य अंधकारमय होने लगा है.
रिपोर्ट : रितुराज सिन्हा
4+