पलामू(PALAMU): शादी एक ऐसा बंधन है जिसमें सिर्फ लड़का लड़की नहीं बल्कि दो आत्माओं का मिलन होता है. शादी में जब सात फेरे लेते है तो सात जन्मों तक साथ निभाने का संकल्प लिया जाता है.लेकिन इस रिश्ते के बीच, दूसरे की इंट्री हो गई. जिसके बाद अब इस प्यार के रास्ते में पत्नी ने पति को रोड़ा बनता देख उसकी हत्या की सुपारी अपने प्रेमी को दे दि. यह मामला पलामू के हुसैनाबाद से सामने आया है,पुलिस ने मामले का खुलासा कर आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.दरअसल पथरा गांव निवासी सुनील राम की जपला पथरा पथ के लंगरकोट गांव के समीप बाइक सवार तीन लोगों ने चाकू से गला काट हत्या का प्रयास किया था. 4 दिसंबर को हुई घटना का हुसैनाबाद पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. सुनिल राम की माता प्रेमा देवी ने हुसैनाबाद थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी. घटना में गंभीर रुप से जख्मी सुनील राम का ईलाज रांची के रिम्स में चल रहा है.
प्रेस कांफ्रेंस कर गुरुवार को छतरपुर डीएसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना के संबंध में वादिनी प्रेमा देवी ने थाना में लिखित आवेदन दिया था. आवेदन के आधार पर हुसैनाबाद थाना कांड सं. 306/23 दिनांक 05 दिसंबर 2023 धारा 341/ 324/ 326/ 307/ 34 भादवि के अन्तर्गत अज्ञात तीन मोटरसाईकिल सवार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज किया गया था. उन्होंने बताया कि कांड के अनुसंधान में तैनात गुप्तचरो और कॉल डिटेलस/तकनिकी साक्ष्यों के आधार पर बिहार के नबीनगर थाना क्षेत्र के मझियाव गांव के अभियुक्त रौशन कुमार को गिरफतार किया गया है.रोशन कुमार ने कांड में संलिप्त होने की बात स्वीकारी की है. एसडीपीओ ने बताया कि रोशन ने खुलासा किया है कि घटना में उनके साथ दो अन्य लोग भी शामिल थे. इस घटना में प्रयुक्त चाकु की बारामदगी गिरफतार अभियुक्त के लंगरकोट स्थित कमरे से कर ली गयी है. गिरफतार अभियुक्त रोशन कुमार ने पुलिस को बताया कि पिडित सुनील राम की पत्नी से इनका प्रेम प्रसंग है. पीडित की पत्नी विवाह से खुश नहीं थी. इस लिये अपने प्रेमी से घटना को अंजाम दिलवाया. अभियुक्त रोशन कुमार के पास से दो मोबाइल फोन भी पुलिस ने बरामद किया है. छापामारी दल में सामिल पुलिस पदाधिकारी इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धान, अनुसंधान करता एसआई सूचित राणा, एएसआई सोम प्रकाश के अलावा सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
4+