गढ़वा(GARHWA): आज गढ़वा से रांची चलनेवाली राजा साहब नामक बस के चालक वीरेंद्र पांडेय को बस चलाते समय ही अचानक हार्ट अटैक आ गया , जिसके बाद सारे पेसेंजर की हालात बिगड़ने लगी, लेकिन किसी तरह चालक ने बस को तो नियंत्रण मे कर के रोक तो दी लेकिन अपने आप को वो बचा ना सका और वह अचेत हो गया. वहीं बस में सवार गढ़वा के राजीव भारद्वाज ने मौके पर अपनी सूझबूझ दिखाई, और झट से सीपीआर देकर चालक के सीने को पूसअप करने लगा, लगातर आधे घंटे तो करने के बाद चालक को होश आया.फिर क्या था 22 सेकंड के इस वीडियो ने तहलका मचा दी और लगातार सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा.
80 की स्पीड में चल रही थी बस
दरअसल गढ़वा से रांची चलनेवाली राजा साहब नामक बस के चालक वीरेंद्र पांडेय को बस चलाते समय ही अचानक हार्ट अटैक आ गया. इस समय बस की स्पीड 80 थी और बस तहले नदी के पुल क्रॉस कर रही थी. पुल से नदी की गहराई 20-25 फीट की है. बस में 50-60 यात्री सवार थे.चालक महज कुछ सेकेंड में ही पुल पार कर बस साईड में खड़ी कर अचेत हो गया. जागरूक यात्रियों ने चालक की तुरंत पंपिंग कर सांस लौटाई.
पढ़ें मामले पर डॉक्टर्स ने क्या कहा
चिकित्सकों के अनुसार चालक की स्थिति खतरे से बाहर है.जब चालक को हार्ट अटैक आया, तो बस के कैबिन में सवार गढ़वा प्रखंड के झूरा गांव निवासी नियमित यात्री मनीष तिवारी ने तत्काल गढ़वा के चिकित्सक डॉ निशांत सिंह से बात की. डॉक्टर के निर्देशानुसार राजीव भारद्वाज, उपेंद्र सिंह (कंडक्टर), संतोष कुमार नामक यात्रियों ने चालक के मूंह में मूंह सटाकर सांसें भरनी शुरू कर दी और चेस्ट पर पंपिंग करने लगे.इस दौरान कुछ सेंकेंड के लिए चालक की धमनी और सांसें भी रूकी हुई थी. जो पंपिंग के कारण चालक की टूट रही सांसें वापस आ गई और वह अचेतावस्था से बाहर आ गया. इसी बीच यात्री मनीष तिवारी ने अपने भाई अमित तिवारी को कार लेकर मौके पर बुलाया जहां से चालक को कार से तत्काल तेज गति से मेदिनीनगर स्थित नारायण सुपर स्पेस्लिटी पहुंचाया गया.
वहीं बस को दूसरे व सह चालक लेकर रांची रवाना हो गया. मेदिनीनगर के नारायण सुपर स्पेस्लिटी अस्पताल के के चिकित्सक डॉ सचिन ने कहा कि चालक को हार्ट अटैक आया था, मगर यात्रियों के समय पर पंपिंग करने से उसकी जान बच सकी है. वहीं गढ़वा के चिकित्सक डॉ निशांत को यात्रियों ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया तो उन्होंने भी हार्ट अटैक आने की ही संभावना जताई और पंपिंग करने की सलाह दी थी.
रिपोर्ट: धर्मेन्द्र कुमार
4+