- News Update
- Jharkhand News
सिमडेगा (SIMDEGA): छत्तीसगढ़ से चावल लेकर रामगढ़ जा रही ट्रक में अचानक आग लग गई और पूरा ट्रेलर धू धू कर जल गया. घटना की जानकारी मिलते हीं ठेठईटांगर पुलिस दलबल के साथ घटना स्थल पहुंची उन्होंने तुरंत दमकल को फोन करते हुए सड़क के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया. ताकि किसी तरह की घटना ना घंटे. घटना की सूचना पर पहुंची दमकल ने आग बुझाया. जिसके बाद जोराम कुतरा रोड पर आवागमन सुचारू हुआ.
ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर बचाई अपनी जान
घटना में ड्राइवर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई .जानकारी के मुताबिक जोराम कुत्रा रोड के अंबा पानी घाटी में गाड़ी गर्म हुई और डीजल लीक हो गई जिसके कारण ट्रक में आग लग गई.
रिपोर्ट: अमित रंजन
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

