धनबाद से भाजपा प्रत्याशी पर पुनर्विचार की मांग की तो कृष्णा और ढुल्लू महतो के नरम गरम बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल


धनबाद(DHANBAD): धनबाद जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष कृष्णा अग्रवाल ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को पत्र लिखकर धनबाद से भाजपा उम्मीदवार ढुल्लू महतो को बनाए जाने पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो के क्रियाकलापों का पत्र में उल्लेख किया है .पत्र जारी होने के बाद भाजपा प्रत्याशी ढुल्लू महतो और कृष्णा अग्रवाल के बीच कभी नरम तो कभी गर्म बातचीत का एक ऑडियो वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में आवाज कृष्ण अग्रवाल और ढुल्लू महतो की ही है, इसकी पुष्टि द न्यूज़ पोस्ट नहीं करता है. लेकिन यह ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है .
जानिए पत्र में क्या लिखा है
अपने पत्र में कृष्णा अग्रवाल ने लिखा है कि ढुल्लू महतो के क्रियाकलाप तथा विचारों से कोयलांचल की जनता पूरी तरह से वाकिफ है. धनबाद की सामाजिक ,राजनीतिक मनोदशा से आप भी वाकिफ हैं. ढुल्लू महतो के कई विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं .यह बयान भाजपा की रीति और नीति तथा विचारधारा के खिलाफ है .जिक्र इस बात का भी किया गया है कि ढुल्लू महतो भाजपा के एकमात्र ऐसे विधायक हैं, जो एक हाथ में लाल झंडा और एक हाथ में भगवा लेकर राजनीति करते हैं. कोयला मजदूरों की महापंचायत की बैठक में वामपंथी विचार को प्रखरता से रखते हैं. पत्र में दावा किया गया है कि ढुल्लू महतो पर दर्जनों मुकदमे न्यायालय में लंबित हैं.चार मुकदमों में निचली अदालत से सजा भी हो चुकी है. जातिवाद तथा क्षेत्रवाद करने का भी इनपर आरोप है.
कृष्णा अग्रवाल ने आगे कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय का कहना था कि पार्टी अच्छी है और प्रत्याशी बुरा है तो उसे आला कमान की भूल या गलत निर्णय मान कर प्रत्याशी का विरोध करना चाहिए. कृष्णा अग्रवाल ने कहा है कि मारवाड़ी समाज का 100% वोट बीजेपी को मिलता है. ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष से अपील है कि इस धर्म संकट की स्थिति में वह संकटमोचक बने. इसी पत्र के बाद ही ढुल्लू महतो और कृष्णा अग्रवाल का ऑडियो वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+