टीएनपी डेस्क(TNP DESK): झारखंड में पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत लगभग सभी जिलों में कड़ी धूप खिली, जिससे अधितकम तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, वहीं तापमान बढ़ने से लोगों को मार्च में ही मई वाली गर्मी का एहसास हुआ.राज्य के डाल्टननगंज जिलों में 38.2 सबसे अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया, तो वहीं सबसे न्यूनतम तापमान 16.2 लोहरदगा में दर्ज किया गया.
आज राज्य में मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है
वहीं आज फिर राज्य में मौसम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है, यानी आज भी राज्य के कुछ जिलों में हल्की बारिश के आसार है.शुक्रवार को राज्य के पूर्वी जिलों को छोड़कर कुछ जिलों में हल्की दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के मुताबिक एक मानसून ट्रफ झारखंड से पार होकर असम तक एक्सटेंड कर रहा है, जिसकी वजह से आज राज्य में हल्की बारिश हो सकती है.
बहुत ही हल्के दर्जे की होगी बारिश
वहीं आपको बता दें कि जिस भी ज़िले में बारिश होगी वो बहुत ही हल्के दर्जे की होगी, लेकिन लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी. राज्य के ज्यादातर जिलों में अच्छी धूप देखने को मिलेगी. आपको बता दें कि आज पाकुड़, साहिबगंज, गोड्डा और दुमका को छोड़कर राज्य के अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.
इन जिलों को छोड़कर बाक़ी जगहों पर वज्रपात की संभावना
इसके साथ ही मौसम विभाग की ओर से साहिबगंज, दुमका, गोड्डा और पाकुड़ को छोड़कर सभी जिलों में वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से लोगों को अलर्ट करने के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया गया है. यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेगी.जिससे लोगों को सावधान रहने की जरुरत है.
4+