अब क्या होगा? धनबाद का दोनों आधार सेवा केंद्र हुआ बंद, लोगों में बढ़ी बेचैनी


धनबाद(DHANBAD):भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के तहत धनबाद के लुबी सर्कुलर रोड और सरायढेला में चल रहा दोनों आधार सेवा केंद्र बंद हो गया है, जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, अधिकारियों की माने तो अब धनबाद में बस एक ही आधार सेवा केंद्र होगा, जो सरायढेला स्थित बिगबाजर में चेलगा.
सरकार के साथ अनुबंध समाप्त होने से केंद्र बंद
धनबाद के यूआईडी डीपीओ अमित कुमार सिंह ने इस संबंध में बताया कि लुबी सर्कुलर रोड स्थित एसएसएलएनटी कॉलेज के पीछे बना आधार केंद्र और सरायढेला स्थित आधार केंद्र बंद हो गया है, दरअसल भारत सरकार के साथ इनका अनुबंध समाप्त होने की वजह से केंद्र बंद हो गया है उन्होंने बताया कि अब धनबाद में सिर्फ सरायढेला स्थित बिगबाजर के पास बना आधार केंद्र ही सुचारू रूप से चलेगा, फिलहाल वह भी मरामती कार्य की वजह से बंद है, जो 15-20 दिनों में लोगों के लिए खोल दिया जाएग.
घबराने की जरूरत नही है
उन्होंने बताया कि धनबाद की जनता को इससे घबराने की जरूरत नही है, क्योंकि जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय पर झारखंड सरकार के द्वारा एक-एक आधार किट उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही सभी बीआरसी पर बच्चों का आधार कार्ड बनाया जा रहा है.
आंगनबाड़ी केंद्रों को भी टेबलेट और आधार मशीन उपलब्ध करा दिया जाएगा
इंडिया पोस्ट को भी 60 किट दिया गया है, उन्हें 0-5 वर्ष के सभी बच्चों का आधार कार्ड बनाने की जिम्मेदारी दी गई है, साथ ही वह मोबाइल नंबर से लेकर पता भी अपडेट करेंगे. जल्द ही आंगनबाड़ी केंद्रों को भी टेबलेट और आधार मशीन उपलब्ध करा दिया जाएगा उन्होंने बताया कि सीएससी, कुछ बैंकों में भी आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया जरी है, इसलिए लोगों को इसके लिए घबराने की आवश्यकता नही है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
4+