आखिर कौन से मिशन पर हैं चंपाई! झामुमो-भाजपा गठबंधन पर दे दिया बड़ा बयान, जल्द सामने होगी तस्वीर


रांची (RANCHI) : झारखंड में सियासी सरगर्मी में तेज है. चर्चा अंदर खाने शुरू है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और भाजपा का गठबंधन आने वाले दिनों में दिखेगा, लेकिन इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि अभी मिशन पर लगे हैं आने वाले दिनों में तस्वीर सबके सामने होगी. वहीं भाजपा विधायक मीरा यादव ने भी इशारा कर दिया की कुछ भी संभव है.
दरअसल झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन चार दिन तक गायब रहें. वह कहां थे उसकी जानकारी किसी को नहीं थी, लेकिन आखिरी दिन विधानसभा पहुंचे तो मीडिया ने उन्हें घेर लिया और सवाल पूछा कि चम्पाई दा कहां है. इस पर चंपाई सोरेन ने साफ किया कि वह एक मिशन पर है. हालांकि खुलासा नहीं किया कि वह मिशन कौन सा है. लेकिन एक बात साफ किया कि आने वाले दिनों में जल्द ही तस्वीर सबके सामने दिखेगी कि वह कौन से मिशन पर लगे हैं. अब जो चर्चा थी वह सब इशारा कर रही है झारखंड में कुछ भी संभव है और चंपई सोरेन उसके सूत्रधार हो सकते हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा में लंबे समय तक एक्टिव थे और हो सकता है कि भाजपा और झारखंड मुक्ति मोर्चा के गठबंधन में एक अहम भूमिका निभा दें. वहीं कोडरमा विधायक नीरा यादव ने अभी साफ किया कि जिसकी विचारधारा राष्ट्रवाद की होगी उसके साथ गठबंधन कर सकते हैं. अब इनका बयान ही काफी कुछ बता रहा है.
रिपोर्ट-समीर
4+