पटना में बिल्डर से 5 करोड़ के रंगदारी मामले में बड़ी कार्रवाई, झारखंड खेल प्राधिकरण के क्लर्क गिरफ्तार


रांची (RANCHI): पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बिल्डर अनुपम कुमार से 5 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पटना पुलिस ने रांची से झारखंड खेल प्राधिकरण के क्लर्क शुभम राजन को गिरफ्तार किया है. पुलिस उसे पूछताछ के लिए पटना लेकर गई है और रंगदारी के लिए इस्तेमाल हुआ उसका मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया। शुभम राजन मूल रूप से कटिहार के मनिहारी का रहने वाला है और रांची के खेलगांव परिसर में रह रहा था.
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा के अनुसार, आरोपी ने दो दिन पहले बिल्डर को कॉल कर रंगदारी की मांग की और पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी. जांच में पता चला कि इस मामले का मास्टरमाइंड पटना पुलिस का बर्खास्त सिपाही लाली सिंह उर्फ वेद निधि है. लाली सिंह बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन में पदाधिकारी रह चुका है और इन दिनों रांची में रहता है.
स्रोतों के मुताबिक, लाली सिंह ने मोबाइल रिचार्ज न होने का बहाना बनाकर शुभम राजन का फोन लिया और उसी से बिल्डर को धमकी भरा कॉल कर रंगदारी मांगी. लाली सिंह का नाम पहले भी कई आपराधिक मामलों में सामने आया है. वह जदयू नेता दीपक कुमार मेहता की हत्या मामले में संदिग्ध था और कुख्यात गैंगस्टर रवि गोप के साथ जुड़ा रहा. सोना लूट और अन्य अपराधों में संलिप्त रहने के कारण उसे पुलिस सेवा से बर्खास्त किया गया था.
4+