हेमंत सरकार ने पुलिस की छवि सुधारने के लिए क्या दिया है निर्देश, जिलों में लगेगा जन शिकायत समाधान केंद्र, जानिए


रांची (RANCHI) : झारखंड की हेमंत सरकार जनता की समस्याओं के प्रति गंभीर दिख रही है. कई ऐसे कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं, जिससे जनता को लाभ हो सकता है. सरकार की छवि को सुधारने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं. इस निर्देश का अनुपालन करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है. एक बार फिर पुलिस ने जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कार्यक्रम बनाया है.
DGP अनुराग गुप्ता के निर्देश के बारे में जानिए
पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता ने सभी एसएसपी और एसपी को पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि जनता की समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक जिले में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किया जाए. पत्र में यह कहा गया है कि पूर्व में इस तरह के कार्यक्रम हुए हैं. इसी स्थान पर एक बार फिर आने वाले 18 दिसंबर को यह कार्यक्रम करना है. पिछले अगस्त महीने में इस तरह का कार्यक्रम हुआ था. इसलिए इस बार भी इस तरह से कार्यक्रम किया जाना है. पिछली बार भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस विभाग को जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा था उसी कड़ी में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम शुरू किया गया था. एक बार फिर यह कार्यक्रम होने जा रहा है.
4+