रामगढ़ (RAMGARH) : रामगढ़ जिले में विकास कार्यों में लेवी मांगने और ठेकेदारों को धमकाने वाले कुख्यात पांडेय गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. रामगढ़ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि यह गिरोह निर्माण कार्य में लगे व्यवसायियों से संगठित रूप से रंगदारी वसूल रहे थे. धमकी देकर निर्माण कार्य बंद कराने की कोशिशें भी की जा रही थीं.
गुप्त सूचना के बाद पुलिस ने की कार्यवाई
जानकारी के मुताबिक, सिरू मोड़ इलाके में गिरोह के सदस्य संदिग्ध हालत में मौजूद थे. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ये लोग सिरू में बन रहे उच्चस्तरीय पुल के संवेदक से रंगदारी मांगने की योजना बना रहे थे. मौके पर दबिश देकर पुलिस ने घटना को अंजाम देने से पहले ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों में विक्की कुमार पासवान, प्रीतम कुमार, अनिकेत कुमार उर्फ बिल्ला और बैजु साव उर्फ बैजु कुमार साव शामिल हैं. इन पर जिले के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं. वहीं गिरोह के फरार सदस्य बैजु साव को भी पुलिस ने तीन साल बाद दबोच लिया. पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल फोन, एक बाइक और एक स्कूटी बरामद की है. रामगढ़ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में गठित विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने यह कार्रवाई की.
अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस करेगी छापेमारी
एसडीपीओ ने कहा कि गिरफ्तार चारों अपराधी से फिलहाल पुलिस अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. जिसके बाद गिरोह के अन्य सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जाएगी. रामगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल बन गया है.
4+