लोहरदगा (LOHARDAGA) : पूर्व विधान पार्षद प्रवीण कुमार सिंह ने हेमंत सोरेन पर सवाल उठाते हुए कहा कि सीएम खुद एसीबी का इस्तेमाल कर रहे हैं और ईडी के पूछताछ से भाग रहे हैं. इन्होंने कहा कि ईडी एक स्वतंत्र संस्था है और यह अपना काम कर रही है. ऐसे में हेमंत सोरेन को ईडी के सवालों का जवाब देना चाहिए. साथ ही इन्होंने सीएम हेमंत सोरेन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए चोर की दाढ़ी में तिनका वाली कहावत कही.
अवैध खनन मामला में ईडी ने भेजा समन
बहरहाल झारखंड में सियासी हलचल तेज है. इसी बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होंगे. बता दें कि अवैध खनन मामले में ईडी ने पहली बार एक नवंबर को समन जारी कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तीन नवंबर को ईडी दफ्तर में पेश होने का आदेश दिया था. हालांकि उन्होंने हाजिर होने के बदले 3 सप्ताह का समय मांगा. जिसके बाद ईडी ने सीएम को 9 नवंबर को दूसरी बार समन भेजकर 17 नवंबर को ईडी कार्यालय हाजिर होने का निर्देश दिया. जिसके बाद हेमंत सोरेन ने 1 दिन पहले यानी 16 नवंबर को पेश होने की अर्जी लगाई थी जिसको ईडी ने खारिज करते हुए 17 नवंबर को ही पेश होने का आदेश जारी किया था.
रिपोर्ट: लोहरदगा ब्यूरो
4+