बोकारो (BOKARO) : जिले के गोमिया थानाक्षेत्र के स्वांग हवाई अड्डे के पास जंगल के एक पेड़ में रस्सी के सहारे एक व्यक्ति का क्षत विक्षत शव पुलिस ने बरामद किया है. शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. मामले की सूचना पूर्व मुखिया ने गोमिया पुलिस को दी. वहीं सूचना मिलते ही गोमिया थानाप्रभारी राजेश रंजन सदल-बल सहित मौके स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए मामले की छानबीन में जुट गए.
मैदान में जॉगिंग करने आते हैं लोग
इस सम्बंध में थानाप्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि स्वांग हवाई अड्डे के पास जंगल के एक पेड़ में एक व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत अवस्था में लटका हुआ देखा गया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्यवाई की गई. इस सम्बंध में पूर्व मुखिया धनन्जय सिंह ने बताया कि स्वांग हवाई अड्डा मैदान में लोग सुबह-सुबह जॉगिंग करने आते हैं. उसी क्रम में कुछ लोगों ने व्यक्ति के क्षत विक्षत शव को पेड़ से लटका हुआ देखा. लोगों ने इस बात की जानकारी मुझे दी तो मैंने तुरंत ही इसकी सूचना गोमिया पुलिस को दे दी. पुलिस भी त्वरित गति से मौका स्थल पर पहुंचकर अनुसंधान में जुट गई है.
रिपोर्ट : संजय कुमार, बोकारो
4+