रांची(RANCHI): झारखंड मंत्रिपरिषद की बैठक 31 मई को बुलाई गई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में अपराहन 5 बजे प्रोजेक्ट भवन में बैठक होगी इसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. मुख्यमंत्री के अलावे उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी भी कैबिनेट की बैठक में शामिल होंगे. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण, कार्मिक, उर्जा, समाज कल्याण, ग्रामीण विकास, कृषि विभाग के लगभग तीन दर्जन प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में आएंगे. हेमंत सरकार के द्वारा कुछ नई योजनाओं के संबंध में भी महत्वपूर्ण निर्णय इस कैबिनेट की बैठक में लिए जा सकते हैं. कुछ केंद्रीय योजनाओं के संबंध में राज्यांश की राशि का आवंटन किया जाएगा. जानकारी के अनुसार 31 मई को होने वाली कैबिनेट की बैठक में राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के गठन के संबंध में निर्णय लिया जा सकता है.इस संबंध में प्रस्ताव आने की संभावना है. कुछ प्रस्तावों को घटनोत्तर स्वीकृति भी दी जाएगी. कुछ अन्य विभागों के प्रस्ताव के आने की संभावना है.
4+