रांची(RANCHI): हेमंत कैबिनेट की अगली बैठक में सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्ताव लेकर आएगी. इस बैठक में लगभग 2 दर्जन प्रस्ताव आएंगे. बैठक अगले बुधवार को बुलाई गई है. जानकारी के अनुसार हेमंत सरकार की बैठक अगले 14 दिसंबर को होने वाली है. इस बैठक में पथ निर्माण, ग्रामीण विकास,पंचायती राज, ऊर्जा, कार्मिक, कल्याण जैसे विभागों के महत्वपूर्ण प्रस्ताव आएंगे. विधानसभा के शीतकालीन सत्र से पहले की इस बैठक में उन विषयों पर प्रकाश होगा जो आने वाले समय में सरकार के एजेंडा में प्रमुख रूप से है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इस बैठक की अध्यक्षता करेंगे.मंत्रिपरिषद के सभी सदस्य इसमें हिस्सा लेंगे. अगले बुधवार को अपराह्न 4 बजे प्रोजेक्ट भवन में बैठक होगी.
4+