धनबाद(DHANBAD) : कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा शुक्रवार को धनबाद में हुई. इस यात्रा में प्रदेश संयोजक पूर्व मंत्री सुबोध कांत सहाय, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता सहित अन्य नेता मौजूद रहे. धनबाद के स्टील गेट से शुरू यह यात्रा रणधीर वर्मा चौक तक पहुंची. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को ताकत देने के लिए हम लोग शुक्रवार को झारखंड के 17 वें जिले में यात्रा निकाल रहे है.
बड़ी पार्टी में लगा रहता है विवाद
धनबाद जिला अध्यक्ष के चयन के बाद हुए विवाद के संबंध में उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टी है, लाखों-करोड़ों कार्यकर्ता है ,सब कुछ ना कुछ पाना चाहते है. पार्टी सबको सम्मान देगी, कोई टिकट लेगा, कोई संगठन में जगह पाएगा और आज यह भीड़ बता रही है कि विवाद जो है, वह बहुत छोटा है. इधर, इस मुद्दे पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि आज इस यात्रा में शामिल लोग और जुटी भीड़ यह बता रही है कि जनता महसूस करने लगी है कि देश की बागडोर फिलहाल सुरक्षित हाथों में नहीं है.
भाजपा वैमनस्यता बढ़ा रही है और हम प्यार का पैगाम दे रहे
भाजपा वैमनस्यता बढ़ा रही है और हम प्यार का पैगाम दे रहे है. धनबाद जिला अध्यक्ष के विवाद पर उन्होंने कहा कि यह लोकतांत्रिक पार्टी है और लोगों को अपना विचार रखने का पूरा हक है. हक होना भी चाहिए, सबको अपनी बात रखने का अधिकार है और हर एक कार्यकर्ता सम्मान चाहता है. पार्टी उसका ख्याल जरूर रखेगी. वहीं धनबाद जिला कांग्रेस के वरीय नेता अशोक कुमार सिंह ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा का मूल उद्देश्य सामाजिक समरसता को और अधिक मजबूत करना है.राहुल गांधी की भारत यात्रा को ताकत देने के लिए हम सब यहां यात्रा निकाल रहे है. भाजपा वैमनस्यता फैला रही है और हम लोगों को एकजुट करने की लगातार कोशिश कर रहे है. जनता भी कांग्रेस पार्टी के बातों की लगातार समर्थन कर रही है.
रिपोर्ट : शांभवी, धनबाद
4+