धनबाद(DHANBAD): कोयलांचल में लगातार बढ़ रही प्रदूषण के खिलाफ एक बार फिर झरिया की सामाजिक संस्था यूथ कॉन्सेप्ट ने मोर्चा खोल दिया है. संस्था के सदस्यों ने रविवार को वर्तमान में झरिया की सबसे विकराल समस्या प्रदूषण के खिलाफ अनोखे तरीके से सड़क पर उतरकर विरोध जताया. सदस्यों ने कतरास मोड़ के समीप झरिया धनबाद मुख्य सड़क पर गुजर रहे आम राहगीर और कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा पर पुष्पवर्षा की. जिससे कि कोयला ट्रांसपोर्टिंग में लगे हाइवा चालक लज्जित हों और थोड़ा भी नियमो का पालन करना शुरू करे. वहीं, आम राहगीरो पर पुष्प वर्षा कर उनको जागरूक करने का प्रयास किया गया, ताकि प्रदूषण के खिलाफ जारी लड़ाई में वे भी संस्था के साथ जुड़ें और लड़ाई को मजबूती प्रदान करे. बता दें कि यूथ कॉन्सेप्ट संस्था द्वारा विगत कई वर्षों से शहर में बढ़ते प्रदूषण का विरोध और पर्यावरण की रक्षा के लिए कई कार्य किये गए हैं और वर्तमान में भी कार्य जारी है.
पर्यावरण वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्रालय को कराया गया था समस्या से अवगत
बीते 27 अक्टूबर को संस्था के संयोजक अखलाक अहमद द्वारा पर्यावरण वन एंव जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के दिल्ली स्थित कार्यालय में जाकर स्थानीय प्रदूषण की जटिल समस्या से अवगत कराया था. साथ ही आवेदन देकर मंत्रालय से प्रदूषण की रोकथाम के लिए उचित कदम उठाने की मांग की थी. अखलाक अहमद ने बताया कि लगातार बढ़ रही इस समस्या के निराकरण के लिए न तो जनप्रतिनिधि और न ही वरीय अधिकारियों द्वारा गंभीरता दिखाई जा रही है. जिसका परिणाम है कि आज जिंदा रहने के लिए शुद्ध हवा तक नहीं मिल पा रही है. कोयला खनन और ट्रांसपोर्टिंग में लगी कम्पनियों द्वारा जिस तरह से नियमों को ताख पर रखकर काम किया जा रहा है, उससे तो बस यही प्रतीत होता है कि शहर वासियों को देखने वाला कोई नहीं है. जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी कुम्भकर्णी निंद्रा में सोए हैं. सड़कों पर हर जगह धूल जमे हैं. बड़ी गाड़ी के गुजरते ही धूल का गुबार बन जाता है. जिस कारण पीछे वाली गाड़ियों को आगे कुछ भी दिखाई नहीं पड़ता. इस कारण मोटरसाइकिल सवार दुर्घटनाओं के शिकार होकर जान भी गंवा रहे.
जनता त्राहिमाम पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी को कोई फर्क नहीं
बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया है. जनता त्राहि-त्राहि कर रही है पर जनप्रतिनिधि और अधिकारी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. इसी कारण आज सड़क के बीचों बीच बैनर लगा कर प्रदूषण की राजधानी झरिया में लोगों का स्वागत किया जा रहा है. उनपर पुष्पवर्षा की जा रही है, ताकि झरिया का नेतृत्व करने वाली सभी पार्टी के नेतागण जब उस बैनर को देखें तो शायद उन्हें यहां के लोगों का दर्द का थोड़ा भी एहसास हो.
मौके पर डॉ एम समीर, सरोज साव, इमरान अहमद, बजरंगी साव, सुनील पांडे, योगेश साव, महताब आलम, प्रदीप केसरी, संतोष जयसवाल, विनय कुमार, अजफर इकबाल इकबाल, मोहम्मद असद, अबू हुजैफा, मोहम्मद तजम्मूल मौजूद रहे.
रिपोर्ट: सत्यभूषण सिंह, धनबाद
4+