टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मौसम को लेकर झारखंड के लोगों के लिए खुशखबरी है.क्योंकि आनेवाले चार पाँच दिन तक मानसून की इतनी बारिश होगी कि पूरा झारखंड पानी से सराबोर हो जाएगा.पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश देखने को मिली.जिससे मौसम सुहाना रहा.वहीं बारिश की वजह से राजधानी का पारा 23.6 डिग्री सेल्सियस नीचे चला गया.
साहिबगंज में सबसे ज्यादा बारिश 92.6की गई
रविवार के दिन सबसे अधिक तापमान की बात की जाए तो सरायकेला जिले का तापमानसबसे अधिक 37.5 डिग्री सेल्सियस देखा गया.आपको बताये कि रविवार को भी सरायकेला जिला में बारिश ना के बराबर हुई.यहाँ के लोग बारिश के लिए आज भी तरश रहे हैं.वही रविवार को साहिबगंज जिले में सबसे ज्यादा बारिश 92.6 मिलीमीटर देखि गई.वहीं आज यानी सोमवार के मौसम की बात करें तो झारखंड में आज अच्छी बारिश की संभावना है.
पढ़े क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है.वही मानसून ट्रफ भी झारखंड से होकर पार हो रहा है.जिसका असर झारखंड में देखने को मिलेगा.वही साउथ-वेस्ट मॉनसून के सक्रिय होने की वजह से राज्य में आनेवाले 4 से 5 दिनों तक जमकर बारिश होगी.अभिषेक आनंद का कहना है कि दो दिनों से हो रही बारिश की वजह से डिफिशिएंसी रेट में कमी हूई है. अब झारखंड में 47 प्रतिशत कम बारिश हुई है.जो आने वाले दिनों में और घट सकती है.
आज भी राज्य के हर जिले में बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार आज के मौसम की बात करें तो आज राज्य के सभी जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है.कुछ जिलों में भारी बारिश हो सकती है. जहां इसमें कोडरमा,पलामू,गिरीडीह,चतरा,गढ़वा,जामताड़ा, हजारीबाग,गोड्डा, देवघर जिला शामिल हैं.
4+