रांची(RANCHI): झारखंड में आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला नजर आ रहा है. सुबह से ही रांची समेत आसपास के हिस्सों में बादल छाए हुए हैं. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गयी है. कई जगहों पर तेज हवा के साथ हल्की बूंदाबांदी भी हुई है. बता दें कि एक दिन पहले रांची समेत झारखंड के कई हिस्सों में तापमान 40 डिग्री पर था, अब आसमान में बादल छाने के बाद आम नागरिकों को गर्मी की मार से थोड़ी राहत मिली है. मौसम विभाग की माने तो झारखंड के कई इलाकों में गरज के साथ हल्की बारिश की भी संभावनाए जताई जा रही है.
आज कई इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज झारखंड के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहने की संभावना बताई जा रही है. झारखंड के देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामतारा, पाकुड़, साहेबगंज, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां आदि क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
4+