धनबाद(DHANBAD): कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल जून महीने में सेवानिवृत्त हो जाएंगे. इसके पहले ही कोल इंडिया को नए चेयरमैन की चयन प्रक्रिया पूरी करनी है. इंटरव्यू के बाद नए चेयरमैन के लिए एक नाम की अनुशंसा लोक उद्यम चयन बोर्ड की ओर से भारत सरकार को की जाएगी. इसके बाद कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी भेजे गए नाम पर मुहर लगाएगी.
नए चेयरमैन के लिए 7 नाम शॉर्टलिस्ट
इधर, कोल इंडिया में नए चेयरमैन के लिए 7 नाम शॉर्टलिस्ट किया है. चयन के लिए 3 मई को इंटरव्यू का डेट फिक्स किया गया है. लोक उद्यम चयन बोर्ड की ओर से जारी सूचना के अनुसार 3 मई को 3:30 बजे से 5:30 बजे तक इंटरव्यू होगा. यह इंटरव्यू वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया जाएगा. जिन 7 नामों को शॉर्टलिस्ट किया गया है, उनमें तीन कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों के सीएमडी हैं. एक आईएएस, एक आईआरएस है. इसमें से एक भी प्राइवेट कंपनी से नहीं है. कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक विनय रंजन ने भी आवेदन दिया था, लेकिन शॉर्टलिस्ट में शामिल नहीं है. जिन लोगों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है उनमें अंबिका प्रसाद पंडा, सीएमडी ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड, पीएम प्रसाद ,सीएमडी सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड, मनोज कुमार, सीएमडी सीएमपीडीआई ,अमिताभ मुखर्जी ,निदेशक वित्त एमडीसी लिमिटेड, प्रभु दयाल चिरानिया, सीनियर जीएम, बीएसएनएल अशोक वर्णवाल, आईएएस प्रधान सचिव, मध्य प्रदेश, आलोक सिंह आईआरएस आयकर आयुक्त शामिल है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+