टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड का मौसम इन दोनों आंख म मिचौली खेलने की मिजाज में है यही वजह है कि कभी मौसम विभाग की ओर से हीट वेव को लेकर राज्य में रेड अलर्ट जारी किया जाता है तो वही अचानक से फिर बारिश का अलर्ट भी जारी हो जाता है.पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड में प्रचंड गर्मी पड़ी वहीं हीट वेव को लेकर कुछ जिलों में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया था वहीं गर्मी से लोगों का हाल-चल रहा.सबसे अधिक तापमान डाल्टनगंज में 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम तापमान 26.6 डिग्री सेल्सियस राजधानी रांची में दर्ज किया गया. वहीं आ जाने गुरुवार के मौसम की बात की जाए तो आज झारखंड में बारिश की संभावना है.
आज झारखंड में हो सकती है झमाझम बारिश
आपको बताएं की मौसम को लेकर लोग आजकल काफी कन्फ्यूज नजर आ रहे हैं , क्योंकि आईएमडी की ओर से कभी गर्म लहर को लेकर तो कभी अचानक बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है. मौसम विभाग की ओर से 13 जून से 14 जून तक कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया था जिससे लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई थी लेकिन अचानक से बंगाल से बदल झारखंड में आ गए हैं जिसकी वजह से अब बारिश को लेकर मौसम विभाग ने संभावना जताई है.
बंगाल से झारखंड पहुंचे बादल जिससे बदला मौसम
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. वहीं पूर्वी पश्चिमी ट्रफ झारखंड से पार हो रहा है की जिसकी वजह से आज झारखंड में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं और मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना आज जताई गई है.कुछ जिलों में हीट वेव का कहर जारी रहेगा जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है लेकिन कुछ जिलों में बारिश होगी जिसे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
राजधानी रांची में आज खूब बरसेंगे बादल
मौसम विभाग की ओर से संभावना जताई गई क्या आज राजधानी रांची में झमाझम बारिश होगी जिससे मौसम सुहाना हो जाएगा लेकिन अधिकतम तापमान में किसी तरह का कोई बदलाव नजर नहीं आएगी वही चतरा पलामू और गढ़वा जिले को छोड़कर राज्य के अन्य सभी जिलों में आज बारिश की संभावना है.
4+