Weather Forecast : झारखंड में अगले 5 दिनों तक चलेगा जबरदस्त हीटवेव, अभी बारिश की कोई संभावना नहीं


टीएनपी डेस्क ( TNP DESK):झारखंड में इन दिनों लगातार गर्मी का सितम जारी है.गर्मी की वजह से लोगों का हाल-चाल है. वही कड़ी धूप और चढ़ता तापमान लोगों को घर से बाहर निकालने में मुश्किलें खड़ी कर रहा है. वहीं दोपहर के समय चल रही जबरदस्त हीटवेव लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. झारखंड में अब तक हीट वेव से दो लोगों की मौत हो चुकी है जो जमशेदपुर के रहने वाले थे. वही मौसम विभाग की ओर से लगातार हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया जा रहा है और इसे हल्के में ना लिए जाने की चेतावनी दी जा रही है.
अगले 5 दिनों तक मौसम में कोई बड़े बदलाव की कोई संभावना नहीं है
वहीं पिछले 24 घंटे में झारखंड के मौसम की बात की जाए तो झारखंड में जबरदस्त गर्मी देखने को मिली.वहीं हीट वेव ने भी अपना असर दिखाया.गर्मी की वजह से लोग राहत ढूंढ रहे हैं, वही आज के मौसम की बात की जाए तो आज भी मौसम में कुछ खास बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और आज भी राज्य में जबरदस्त गर्मी पड़ेगी.
आज तक ले 5 दिनों तक राज्य में राज्य मे चलेगा जबरदस्त हीटवेव
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल झारखंड के लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी और अगले 5 दिनों तक जबरदस्त हीट वेव झारखंड में देखने को मिलेगी.जिससे लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और दोपहर के समय भूल कर भी घर से बाहर न निकले.यदि आप घर से बाहर निकलते भी हैं तो अपने सर को ढक के रखें और अपने शरीर को हाइड्रेट रखें.वहीं घर से बाहर निकलने से पहले पेट भर खाना खाएं और दम भर पानी पीकर ही बाहर निकले ताकि इससे आपको लू लगने की संभावना कम रहती है.
इन जिलों को आज हीट वेव्स से सचेत रहने की खास जरूरत
जिन जिलों में लू से आज विशेष सावधान रहने की जरूरत है उन जिलों में पूर्वी सिंहभूम,पश्चिमी सिंहभूम सरायकेला,बोकारो धनबाद,जामताड़ा गोड्डा और सिमडेगा शामिल है, इन जिलों के लोगों को खास तौर पर दोपहर के समय सावधान रहने की जरूरत है ताकि वह लू से बच सके वही आज राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है.
पढ़े कैसा है जमशेदपुर का मौसम
वही जमशेदपुर के मौसम की बात की जाए तो गुरुवार के दिन यहां भी कड़क धूप और जबरदस्त हीटवेव में देखने को मिली.वहीं आज यानी शुक्रवार के मौसम की बात की जाए तो आज भी सुबह से कड़ी धूप खिली हुई है जिसकी वजह से गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है.
4+