टीएनपी डेस्क( TNP DESK): झारखंड में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों का हाल बेहाल है. वही दिन के समय लोग घर से बाहर निकालने के लिए 100 बार सोच रहे हैं. हीट वेव की लहर लोगों की जान ले रही है.अब तक झारखंड में 4 से 5 लोगों की मौत हीट वेव की वजह से हो गई है.जिसमें तीन दुमका, दो जमशेदपुर के रहने वाले थे. आपको बताएं की मौसम विभाग की ओर से लगातार लोगों को सचेत किया जा रहा है कि दोपहर के समय घर से बाहर न निकले और अपने आप को पूरी तरीके से हाइड्रेट रखें ताकि आपको लू न लगे.
5 से 7 मई को झारखंड वासियों को मिल सकती है गर्मी से राहत
वही मौसम विभाग की माने तो 5 से 7 मई के बीच लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है क्योंकि 5 से 7 में के बीच मौसम विभाग की ओर से बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं बारिश की वजह से लोगों को हीट वेव और गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी जिससे लोग राहत की सांस लेंगे लेकिन फिलहाल अभी 3 दिनों तक लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी.
इन जिलों में हीट वेव से मिलेगी लोगों को राहत
झारखंड के जिन जिलों में हीट वेव का कहर सबसे ज्यादा था उन जिलों में मौसम विभाग की ओर से राहत की संभावना जताई गई है. यानी 5 से 7 मई के बीच इन जिलों में बारिश हो सकती है जिसमें देवघर, धनबाद, पाकुड़,गिरिडीह, जामताड़ा गोड्डा और साहिबगंज जिला शामिल है. वही रांची में 7 मई के दिन बारिश की संभावना जताई गई है यानी राजधानी वासियों को 7 मई के दिन राहत मिल सकती है.
आज भी लोगों को गर्मी से नहीं मिलेगी
आज के मौसम की बात की जाए तो आज गुरुवार के दिन मौसम में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं जताई गई है यानी आज भी लोगों को गर्मी और हीट वेव की मार झेलनी पड़ेगी वहीं लोगों को 5 मई से पहले राहत नहीं मिलने वाली है और जिस तरीके से पिछले दिनों से गर्मी पड़ रही है इस तरह राज्य में 5 तारीख से पहले भी गर्मी देखी जाएगी यानी आज भी लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिलेगी
4+