रांची - एक बड़ी खबर यह है कि सोशल मीडिया एक्स (ट्विटर) ने बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल झारखंड कांग्रेस का अकाउंट सस्पेंड कर दिया है. यह झारखंड कांग्रेस का ऑफिशियल अकाउंट है. इस अकाउंट को सस्पेंड करने का साफ तौर पर कारण बताया गया है.
कांग्रेस का यह सोशल मीडिया अकाउंट आखिर क्यों हुआ बंद
झारखंड कांग्रेस प्लेटफार्म आखिर क्यों बंद हो गया. सोशल मीडिया के इस महत्वपूर्ण प्लेटफार्म एक्स पर पिछले दिनों केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का एक फेक वीडियो अपलोड किया गया था. इस वीडियो को एडिट करके अमित शाह के बयान को एससी, एसटी और ओबीसी विरोधी बताया गया था. इसको लेकर दिल्ली पुलिस कार्रवाई भी की है. झारखंड कांग्रेस के अध्यक्ष को नोटिस किया गया है. उन्हें 2 मई को आने का निर्देश दिया गया. सोशल मीडिया कंपनी एक्स ने संभवत भाजपा की मांग पर इसे सस्पेंड कर दिया है. ऐसा समझा जा रहा है. कोई भी व्यक्ति झारखंड कांग्रेस के इस हैंडल पर सर्च करेगा तो यह मैसेज मिलेगा कि इस अकाउंट को अस्थाई रूप से सस्पेंड कर दिया गया है. मालूम हो कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी युवा इकाई के माध्यम से अरगोड़ा थाना में मामला दर्ज करा दिया है जिसमें अमित शाह के फेक वीडियो को वायरल करने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का आरोप लगाया है. चुकी झारखंड कांग्रेस के एक हैंडल के एडमिन राजेश ठाकुर है इसलिए यह माना जा रहा है कि फेक वीडियो उन्होंने ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
4+