टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में कड़ाके की ठंड पड़ रही है.वहीं न्यूनतम तापमान में लगातार गिरावट की वजह अधिकतम जिलों का पारा 10 डिग्री के नीचे जा चुका है. वहीं शीतलहरी और ठंडी हवाएं लोगों की परेशानी बढ़ा रही हैं.हालांकि शनिवार को ठंड से लोगों को हल्की राहत मिली, क्योंकि और दिन के मुकाबले कम ठंड पड़ी. मौसम विभाग की माने तो आने वाले एक से दो दिन में लोगों को ठंड से राहत जरूर मिलेगी.आज यानि रविवार को राज्य के पश्चिमी ईलाकों में कुहासा छाया रहेगा, वहीं इसके बाद आसमान में आंशिक बादल देखने को मिलेंगे.
झारखंड में 15 जनवरी तक ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि 15 जनवरी तक राज्य में कुहासा का प्रकोप रहेगा, यानि अधिकतम जिलों में मध्यम दर्जे का कोहरा देखने को मिलेगा. वहीं 14 जनवरी को पूरे दिन आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे.इस दौरान राज्य के जिलों का पारा 10 डिग्री से नीचे जा सकता है.
पढ़ें पिछले 24 घंटे के मौसम का हाल
वहीं पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की बात करें तो राज्य का मौसम शुष्क रहा.सबसे कम तापमान गुमला जिला में 3.7 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया तो वहीं सबसे अधिक तापमान सरायकेला का 27.6 डिग्री सेल्सियस रहा. आपको बतायें कि पहाड़ी राज्यों में हो रही बर्फबारी का असर झारखंड और इसके आस-पास के राज्यों में देखने को मिल रहा है.जिसकी वजह से ठंड बढ़ रही है.
4+