देवघर (DEOGHAR): देवघर के बीएड कॉलेज मैदान में 22 वां पुस्तक मेला आयोजित हो रहा है. 10 दिनों तक चलने वाली इस पुस्तक मेला का उदघाटन आज झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार द्वारा किया गया. इस मौके पर सांसद निशिकांत दुबे, पद्मश्री गोपाल जैन,बहुभाषाविद सुमित कुमार मुखर्जी,नार्थ ईस्ट में हिंदी प्रसारक फिल्मेका मारबानियांग सहित डीसी,एसपी और पुस्तक मेला आयोजक मौजूद रहे.
उदघाटन के दौरान मंच से कई पुस्तकों का विमोचन भी किया गया. मंच से सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, उद्योगपति रतन टाटा,लोक गायिका शारदा सिन्हा औऱ पूर्व आईपीएस किशोर कुणाल के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई. पुस्तक मेला में देश के नामी गिरामी प्रशासकों की स्टॉल भी लगी है.
डिजिटल युग में नौजवानों में पुस्तक पढ़ने की रुचि कम होना चिंता का विषय-राज्यपाल
देवघर में आयोजित पुस्तक मेला के उदघाटन करने के बाद झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जब भी उन्हें समय मिलता है वे पुस्तक अवश्य पढ़ते हैं. इन्होंने कहा कि पुस्तकों के पढ़ने में जो गहरी ज्ञान प्राप्त होता है वैसा ज्ञान कही उपलब्ध नहीं होगा. लेकिन डिजिटल युग में नौजवानों में पुस्तकों के पढ़ने में कम होती रुचि चिंता का विषय है. इन्होंने कहा कि जो सक्षम नही है उनके लिए लाइब्रेरी बेहतर स्थान होता है ज्ञान प्राप्त करने के लिए. इसलिए नौजवानों को लिब्रेरीब का लाभ प्रतिदिन अवश्य लेना चाहिए. राज्यपाल ने इस तरह के पुस्तक मेला का आयोजन करने वालों को बधाई देते हुए अगली बार से और वृहत पैमाने पर आयोजित करने की बात की. सांसद निशिकांत दुबे का पुस्तकों के प्रति रुचि रखने के कायल हुए राज्यपाल.
अंबेडकर लाइब्रेरी पूरे संताल परगना में स्थापित करने में जितना रुपिया खर्च होगा वो सांसद उपलब्ध करायेंगे
पुस्तक के प्रति रुचि और नई पीढ़ी को गहरी ज्ञान उपलब्ध हो इसके लिए लाइब्रेरी काफी है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र ही नहीं पूरे संताल परगना प्रमंडल में अंबेडकर पुस्तकालय खोलने और उसमें रखी जाने वाली पुस्तकों का खर्च सांसद निशिकांत दुबे उपलब्ध करायेंगे. देवघर पुस्तक मेला के उदघाटन के अवसर पर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा कि पुस्तकों से सभी को प्रेम करना और पढ़ना चाहिए. इसलिए करोड़ो रूपये पुस्तकालय में उपलब्ध कराने का यह घोषणा निशिकांत दुबे ने की.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा
4+