टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में कुछ दिनों की मेहरबानी के बाद फिर मानसून ने तेवर बदल लिया है. यही वजह है कि राज्य मे मानसून का ट्रफ कमजोर पड चुका है.जिससे भारी बारिश की जगह हल्की बारिश हो रही है.पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची सहित राज्य के अन्य कई जिलो की बात करें यहां का मौसम सुहाना रहा.रांची में आसमान में बादल छाये रहे,वही हल्की बारिश भी देखी गयी.सबसे ज़्यादा बारिश पूर्वी सिंहभूम में 29.6 मिलीमीटर हुई.
कैसा रहा कल का मौसम
वही राज्य में सबसे अधिक तापमान गोड्डा जिला का 35 डिग्री सेल्सियस रहा.वही सबसे कम तापमान रांची में 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.वही आज यानि गुरुवार के मौसम की बात करें तो आज भी झारखंड में मानसून की स्थिति कमजोर ही रहेगी.
पढ़ें आईएमडी ने मानसून पर क्या अपडेट दिया है
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद की माने तो झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन और मानसून का ट्रफ कमजोर हो चुका है जिसकी वजह से आज भी झारखंड में बारिश की संभावना कम हैं,लेकिन ज्यादा लोगो को परेशान होने की जरूरत नहीं है, दो दिन के बाद यानी 20 जुलाई से फिर मानसून के बादल झारखंड में झमाझम बरसने लगेंगे.
आज इन जिलो में हल्की बारिश के साथ वज्रपात के आसार
आईएमडी के मुताबिक आज यानि गुरुवार को राज्य के कई जिलों में छिटपूट या हल्की बारिश देखी जा सकती है.वहीं आज झारखंड में वज्रपात की स्थिति भी देखी जाएगी, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है.लोगों को वज्रपात के समय घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है. वहीं मौसम विभाग में यह भी कहा गया है कि बारिश नहीं होने की वजह से लोगो को उमस वाली गर्मी की मार झेलनी पड़ेगी. आज जमशेदपुर के मौसम की बात करें तो सुबह से ही कड़क धूप निकली हुई है जिसे लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है.
4+