दुमका(DUMKA): झारखंड की उपराजधानी दुमका में बुधवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ. वीडियो में मुहर्रम जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा फिलिस्तीन का झंडा लहराया गया. वीडियो शहर के दुधानी टॉवर चौक का बताया जा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद दिन भर तरह तरह की चर्चा होती रही. पुलिस प्रशासन दिन भर मीडिया से दूरी बनाए रखा. लेकिन अब इस मामले में पुलिसिया कार्यवाई हुई है.
बुधवार की देर रात नगर थाना में असामाजिक तत्वों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दुधानी टॉवर चौक पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी राजकुमार मंडल के लिखित शिकायत पर नगर थाना में कांड संख्या 139/24 दर्ज हुई है. दर्ज प्राथमिकी में असामाजिक तत्वों पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223(a) और 292/3(5) लगाया गया है.
4+