टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों दुर्गा पूजा की धूम है. सभी तरफ पूजा पंडाल बने हुए हैं और लोगो में उमंग देखा जा रहा है लेकिन इस उमंग में बारिश भंग डाल सकती है, क्योंकि मौसम विभाग की ओर से दुर्गा पूजा के बारिश की संभावना जतायी गयी है.मौसम विभाग की ओर से मेघालय, अरुणाचल प्रदेश,असम बंगाल झारखंड में दुर्गा पूजा के दौरन बारिश की संभावना है.इन राज्यों में बारिश और बज्रपात को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.
दुर्गा पूजा के दौरान इन राज्यों में बारिश की संभावना
मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि बंगाल की खाड़ी के उतरी भाग में एक निम्न क्षेत्र का दबाव बन रहा है.इसकी वजह से पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सा में आज बारिश की संभावना है. वही अन्य राज्य में भी इसका असर देखने को मिलेगा.बंगाल की खाड़ी में बने लो दबाव क्षेत्र की वजह से झारखंड, बंगाल, असम के साथ के कई राज्य में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है.इस दौरान 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने की संभावना है.
पढें दुर्गा पूजा में झारखंड में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज
वही बात झारखंड की करें तो यहां दुर्गा पूजा के दौरान बारिश होने की संभावना है.भले यह बारिश हल्की मध्यम दर्जे की हो सकती है.मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान लगाया गया है कि पांच और छह अक्टूबर को झारखंड में वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है.वही राजधानी रांची में भी 5 अक्टूबर को गरज के साथ बारिश होने की संभावना है.इसके साथ ही अगले दो दिनों के लिए मौसम विभाग की ओर से झारखंड के कुछ जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.यानी 5 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि कुछ जिलों में गरज के साथ बारिश और वज्रपात की संभावना है जिसे लेकर लोगों को सावधान रहने की जरूरत है.
4+