गढ़वा(GADHWA):गढ़वा जिले के माझीयाओ थाने पुलिस को दो अलग अलग स्थान पर दो पिस्टल के साथ तीन लोगो को गिरफ्तार किया है.जहां सोनपुरवा गांव में देवी मंदिर के समीप भक्ति जागरण के दौरान हुए दो गुटों के बीच विवाद में पिस्टल से फायर किया गया, जिसमें मिस फायर होने की वजह से सोनपुरवा निवासी रोहित चौधरी नाम के युवक बाल- बाल बच गया.घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए.
घटनास्थल से एक देशी कट्टा और मोटरसाईकिल बरामद
वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी कट्टा और मोटरसाईकिल बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए छापेमारी अभियान चलाया. इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि तीनो आरोपी एक मोटरसाईकिल पर सवार होकर कही जा रहा है, पुलिस ने तत्काल जाल बिछाकर तीनो युवकों को पकड़ लिया ज़ब तलाशी ली गई तो फिर एक लोडेड पिस्टल को पुलिस ने बरामद किया है.
पढ़ें मामले पर पुलिस ने क्या जानकारी दी
घटना के संबंध में पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि अंशु दुबे की जांच-पड़ताल और धर पकड़ में जुटी ही थी कि सोनपुरवा पंचायत के पूर्व मुखिया के घर के समीप थाना प्रभारी आकाश कुमार एवं एस आई संजय कुमार मुंडा रोड पर जांच पड़ताल कर ही रहे थे कि एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सवार होकर आ रहे थे, जिसे पुलिस वाहन को देख और मोटरसाइकिल रोकने का इशारा करते ही वे तीनों भागने लगे,जिसे पुलिस ने दौड़कर पकड़ लिया और पूछताछ किया गया और तलाशी लिया गया. इस दौरान रोशन चौधरी उर्फ दरोगा पिता इंद्रदेव चौधरी के पास से लोडेड गोली के साथ पिस्टल बरामद हुआ, वहीं मनोज उरांव उर्फ मनु पिता मोहन उरांव के पास से जिंदा गोली बरामद.
4+