टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में इन दिनों कड़ाके की ठंड, शीतलहरी और घने कोहरे से लोग काफी परेशान हैं.वहीं मौसम विभाग की ओर से जो जानकारी सामने आई है,वह लोगों को राहत देनेवाली बिल्कुल भी नहीं है.मौसम विभाग की माने तो आनेवाले अगले दो दिनों तक झारखंड में ठंड लोगों की हाड़ कंपा सकती है, यानी ठंड में इजाफा होगा और लोगों की परेशानी में भी बढोतरी होगी.वहीं 11 जनवरी से एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.
पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अगले दो दिन तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड
मौसम विभाग की माने से 10 जनवरी तक उत्तर पश्चिम से एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो रहा है,जिसका असर 11 जनवरी से झारखंड पर आनेवाले अगले 3 से 4 दिनों तक दिखेगा.वहीं बुधवार यानी आज कोल्हान प्रमंडल और पलामू प्रमंडल में घना कोहरा का प्रभाव दिख सकता है, जिसको लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है.वहीं लोगों इससे सावधान रहने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आज से शुक्रवार तक राजधानी रांची का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे ही रहेगा.
पढ़ें पीछले 24 घंटे में मौसम का हाल
झारखंड में घने कोहरे का प्रभाव अब हवाई सेवाओं पर भी पड़ रहा है, यानि कई एयरलाइंस एक एक घंटे विलंब यानि देरी से पहुंच रही है.पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची समेत अन्य जिलों की बात करें तो लोगों को कड़ाके की ठंड का एहसास हुआ. कुछ जिलों में 10 बजे तक कोहरा का प्रकोप देखा गया, तो वहीं शाम को जबरदस्त शीतलहरी ने लोगों को घर में दुबकने पर मजबूर कर दिया.मंगलवार को सबसे ज्यादा ठंड, जमशेदपुर लातेहार लोहरदगा और पलामू में देखने को मिली.
4+