टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मंगलवार के दिन राजधानी रांची समेत उसके आस-पास के कई हिस्सा में बारिश देखी गई. वहीं कोल्हान के सरायकेला और जमशेदपुर में भी हल्की फुल्की बारिश हुई.मंगलवार को राजधानी रांची में छह मिली मीटर बारिश हुई तो वहीं जमशेदपुर में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.मौसम विभाग का कहना है 18 अक्टूबर को तक झारखंड में बारिश का आसार है. वहीं 19 अक्टूबर से मौसम साफ हो जाएगा.
18 अक्टूबर तक झारखंड में बारिश की संभावना
आईएमडी ने पूर्वानुमान जताया है कि 18 अक्टूबर तक झारखंड में हल्की फुल्की बारिश होने की संभावना है. वही 19 अक्टूबर से झारखंड का मौसम पूरी तरह से साफ होने की उम्मीद है. जिसके बाद लगातार न्युनतम तापमन गिरेगा और सर्दी दस्तक देगी.अभी राजधानी रांची का अधिक्तम तापमन 30 डिग्री सेल्सियस न्युनतम तापमन 20 डिग्री सेल्सियस है जिसके घटने के आसार है.
पढें पिछले 24 घंटे में कैसा रहा राज्य का मौसम
पिछले 24 घंटे में राज्य के मौसम की बात की जाए तो सबसे अधिक बारिश बोकारो के चास में 16.2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.वही सबसे अधिक तापमान सरायकेला जिला में त 35.01 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.सबसे कम तापमान राजधानी रांची में 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
4+