रांची (RANCHI) : झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा हो गई है. दो चरणों में यहां मतदान कराए जाएंगे, 13 और 20 नवंबर को मतदान होगा. रांची जिले के अधीन आने वाले विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए तैयारी का स्वरूप तय हो गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त वरुण रंजन ने वरीय पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा के साथ प्रेस वार्ता कर विस्तार से जानकारी दी.
जानिए रांची जिला के अधीन पड़ने वाले विधानसभा क्षेत्र के बारे में
रांची जिले के अधीन दो चरणों में मतदान होगा.13 और 20 नवंबर दोनों ही चरण में इस जिला क्षेत्र में मतदान होंगे. 13 नवंबर को तमाड़, रांची, हटिया, मांडर और कांके विधानसभा सीट के लिए मतदान होगा. 20 नवंबर को खिजरी और सिल्ली विधानसभा सीट के लिए वोट डाले जाएंगे.
रांची के साथ विधानसभा क्षेत्र के लिए 13330 मतदान कर्मी को ड्यूटी पर लगाया जाएगा. 333 सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे. रांची जिले में 2777 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पहले चरण के लिए 18 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक नामांकन की प्रक्रिया होगी. दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जा सकेगा. उपायुक्त वरुण रंजन के अनुसार रांची जिले में मतदाताओं की संख्या 25 लाख 77470 है, इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 94025 है. 23 नवंबर को मतगणना होगी.
4+