धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरोरा इलाके में बुधवार को एक भीषण सड़क हुआ. पहले दो बाइक में भिड़ंत हुई, उसके बाद उसी जगह हत्यारा ट्रक पहुंच गया और एक युवक की जान चली गई. बरोरा थाना क्षेत्र के लेडिडुमर के पास ट्रक की चपेट में आने से किशोर की मौत हो गई. ट्रक को चपेट में लेने से पहले दो बाइक सवार आपस में टकराये. एक बाइक सवार गिर गया, तभी पीछे से पहुंचा ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. मृतक के पिता बीसीसीएल के कर्मचारी बताए गए है.
बरोरा पुलिस ने ट्रक को कर लिया है जब्त
बरोरा पुलिस मौके पर पहुंचकर ट्रक को जब्त कर लिया है. थाना प्रभारी ने कहा है कि मामले की जांच चल रही है और शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सड़क दुर्घटनाएं फिलहाल धनबाद के माथे पर भारी बोझ बन गई है. लगातार दुर्घटनाएं हो रही है. कभी 10 चक्का ट्रक पलट जा रहा है, तो कभी दैत्याकार हाईवे किसी को अपनी चपेट में ले रहे है. सड़क दुर्घटनाएं रोज की बात हो गई है. दुर्घटनाओं में लोगों की जाने जा रही है. ट्रैफिक इंतजाम तो यहां भगवान भरोसे ही है.
लहरिया काट बाइक का होता है कब्ज़ा
रात को अगर आप सड़क पर निकल जाए, तो एक तो लहरिया कट बाइक चलाने वाले सड़क पर कब्जा जमाये होते हैं, दूसरी ओर वाहनों में तीखी लाइट लगाकर गाड़ियां चलाई जाती है. प्रेशर हॉर्न का भी खुलकर इस्तेमाल होता है. पुलिस सिर्फ हेलमेट जांच तक ही अपने को सीमित रखती है. धनबाद की आबादी फिलहाल 29 लाख के करीब है. पंजीकृत गाड़ियों की संख्या 8 लाख के करीब है. इसके अलावे दूसरे जिलों की गाड़ियां भी धनबाद की सड़कों पर दौड़ती है. सड़के सकरी है लेकिन सड़क पर वाहनों की बाढ़ है. चलाने वाले भी अपने को शहंशाह ही समझते है. नतीजा होता है कि धनबाद की सड़कें "साइलेंट किलर" बन गई है.
धनबाद से संतोष की रिपोर्ट
4+